सहारनपुर में पकड़े गए आंतकी के बाद अयोध्या में बढ़ी सुरक्षा, पुलिस की संदिग्धों पर है पैनी नजर

यूपी के जिले सहारनपुर के गांव से आंतकी मुहम्मद नदीम को गिरफ्तार करने के बाद रामनगरी अयोध्या में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शहर के प्रवेश द्वारों पर सख्त चेकिंग की जा रही है। इतना ही नहीं गाड़ियों के साथ-साथ व्यक्तियों से भी पूछताछ जारी है।

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के जिले सहारनपुर में पकड़े गए आतंकी और स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए यूपी के अयोध्या जिले में सुरक्षा की व्यवस्था सख्त कर दी गई है। इसके लिए शहर के सभी प्रवेश द्वारों पर सघन चेंकिग अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। राममंदिर के आसपास और बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया हैं। पुलिस ने रामनगरी में प्रवेश करने वाले हर वाहनों की सख्त चेकिंग अभियान चलाया है। हर तरह के दो पहिया, चार पहिया वाहनों को रोककर चेक किया जा रहा हैं। इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरे से शहर की निगरानी भी की जा रही है। हालांकि संवेदनशीलता को देखते हुए शहर में हमेशा ही सुरक्षा घेरे में रहती है।

मुहम्मद नदीम की गिरफ्तारी से खुफिया विभाग अलर्ट मोड पर
पुलिस के द्वारा राम जन्मभूमि जाने वाले मार्गों पर सघन चेंकिग अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा अयोध्या के प्रवेश द्वार पर अंदर आने वाले हर व्यक्ति की तलाशी की जा रही है। व्यक्तियों के साथ-साथ वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है। 15 अगस्त से पहले यूपी एटीएस की बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सहारनपुर से खूंखार आंतकी को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे देश में बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया है। यूपी एटीएस के अनुसार आंतकी मुहम्मद नदीम जैश-ए-मुहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान, पाकिस्तान के आतंकियों से सीधे संपर्क में था। आतंकवादी किसी सरकारी भवन या कोई बड़ी इमारत को धराशाही करने की योजना बनाई जा रही थी। मुहम्मद नदीम की गिरफ्तारी के बाद लगातार खुफिया विभाग अलर्ट पर है।

Latest Videos

शहर में चेकिंग को लेकर दो शिफ्ट में पुलिसकर्मियों की लगी ड्यूटी
शहर में बढ़ाई गई सुरक्षा को लेकर डीएसपी अयोध्या राजेश तिवारी ने बताया कि आने वाले 15 अगस्त और सहारनपुर में पकड़े गए आतंकवादी के बाद अयोध्या की सुरक्षा बढ़ाई गई है। शहर के सभी प्रवेश द्वारों पर चेकिंग अभियान चल रहा है। शहर के अंदर आने जाने वाली हर गाड़ी की डिक्की की तलाशी हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि गाड़ी की तलाशी के साथ ही व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी के माध्यम से आतंकी गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए है ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो पाए। इसके लिए दो शिफ्ट में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

आजमगढ़: नकल माफिया सपा नेता इसरार अहमद की संपत्ति कुर्क, कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025