नाले में बहता खून देखकर सफाईकर्मी ने पुलिस को दी सूचना, अवैध पशु कटान की जानकारी मिलने पर मारा छापा

हापुड़ में अवैध पशु कटान के चलते सफाईकर्मी ने आरोपियों की पोल खोल दी। बुधवार की सुबह सफाईकर्मी को नालों में खून बहता देख पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने छापामार कर कार्रवाई की लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए।

Asianet News Hindi | Published : May 18, 2022 6:48 AM IST

हापुड़: अवैध पशु कटान को लेकर आए दिन पुलिस छापा मारती है। कुछ शहरों में तो खुल्लम खुल्ला पुशओं का कटान हो रहा है। इसी कड़ी में हापुड़ की सदर कोतवाली क्षेत्र के देहली गेट पर एक मकान में छुपकर चल रहे अवैध पशु कटान चल रहा था। इसकी जानकारी बुधवार की सुबह एक सफाईकर्मी को हुई। जब मोहल्ले में सफाई कर्मचारी सफाई के लिए गया तो नाली में बहता खून देखकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद दिन निकलते ही छापामार की कार्रवाई हो गई। 

घर में सीढ़ी लगाकर घुसी टीम
एसडीएम सदर के नेतृत्व में गठित टीम ने मौके पर पहुंचकर छापामार की कार्रवाई की। लेकिन घर बंद मिलने की वजह से पुलिस टीम ने सीढ़ी लगाकर घुसी और वहां पर दो चाकू और एक मृत भैंस बरामद की है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। वहीं एसएचओ सदर सोमवीर सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह नगर पालिका का एक सफाई कर्मचारी मोहल्ला देहली गेट में गया था। सफाई के दौरान ही उसकी नजर नाली में बहते खून पर पड़ी। उसके बाद उसने इसकी सूचना नगर पालिका और पुलिस को दी।

Latest Videos

आरोपी मौके पर फरार हो गए
सफाईकर्मी की सूचना को नगर पालिका के अधिकारियों ने एसडीएम सदर दिग्विजय सिंह को दी। उन्होंने नगर पालिका और पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर छापामार की कार्रवाई कर दी। एसएचओ ने बताया कि देहली गेट निवासी ताहिर के मकान में अवैध पशु कटान चल रहा था। लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही कटान करने वाले सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। घर बंद मिलने पर टीम सीढ़ी की मदद से अंदर घुसी और जांच शुरू की। जांच के दौरान एक मृत भैंस को बरामद कर लिया गया है। 

आरोपियों पर मुकदमा हुआ दर्ज
आरोपियों की तलाश में मोहल्ले में काफी तलाश की गई, लेकिन आरोपितों का कुछ पता नहीं लग सका। एसएचओ ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें कि कई शहरों में खुल्लम खुल्ला पशुओं का कटान हो रहा है। आबादी के बीच दुकानों पर पशुओं का मीट बेचा जा रहा है। इससे न केवल आम जनता परेशान है ब्लकि पुलिस के उस दावे की पोल भी खुल रही है, जिसमें कहा जाता है कि शहर में पशुओं का अवैध कटान नहीं हो रहा है।

ज्ञानवापी मस्जिद सुनवाई के बीच वाराणसी में आज वकीलों की हड़ताल, जिला बार एसोसिएशन ने किया ऐलान

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मस्जिद में पूरा हुआ सर्वे, जानें 3 दिन में क्या हुआ और अब तक क्या-क्या मिला

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में आखिर क्या हैं दोनों पक्षों के अलग-अलग दावे

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts