पुलिस को देख बाइक छोड़कर भागने लगा महिला टीचर से गैंगरेप का आरोपी इमरान, मुठभेड़ के बाद ऐसे किया गया गिरफ्तार

यूपी के लखनऊ में शिक्षिका के साथ हुए गैंगरेप के मुख्य आरोपी को पुलिस ने बुधवार सुबह कठौता इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है। शनिवार रात को ऑटो चालक ने एक युवक के साथ मिलकर शिक्षिका के साथ गैंगरेप किया था। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऑटो चालक ने एक युवक के साथ मिलकर 12वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया था। वहीं पुलिस मुठभेड़ में बुधवार सुबह विभूतिखंड इलाके में गैंगरेप के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि विभूतिखंड इलाके के कठौता चौराहे से शनिवार शाम को ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रही शिक्षिका को ऑटो से अगवा कर गैंगरेप किया था। DCP पूर्वी प्राची सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि गैंगरेप के मुख्य आरोपी इमरान को कठौता इलाके में देखा गया है। इसके बाद पुलिस ने वहां पर घेराबंदी शुरूकर दी। जिसके बाद बुधवार सुबह 3:30 पर पुलिस ने बाइक से इमरान को वहां से जाते हुए देखा। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने फायरिंग करना शुरूकर दिया। 

मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए क्रास फायरिंग की तो आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई। इसके बाद घायल आरोपी को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आरोपी इमरान के पास से पुलिस ने 32 बोर की पिस्टल और कारतूस बरामद किया है। बताया जा रहा है कि मूलरूप से बहराइच का रहने वाला इमरान लखनऊ के विनम्रखंड में किराए पर रहकर ऑटो चलाता है। पुलिस ने बताया कि उसके आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है। इससे पहले सोमवार को शिक्षिका के साथ गैंगरेप करने वाले एक आरोपी आकाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वहीं पुलिस इस वारदात के मुख्य आरोपी की तलाश कर रही थी।

Latest Videos

गैंगरेप कर फरार हो गए थे आरोपी
बीते शनिवार को शिक्षिका विभूतिखंड के कठौता इलाके में ट्यूशन पढ़ाकर घर वापस लौट रही थी। इस दौरान हुसैनगंज निवासी शिक्षिका को ऑटो सवार दो बदमाशों ने अगवा कर लिया। इसके बाद उन्होंने शिक्षिका के सिर पर भारी वस्तु से प्रहार किया। जिसके बाद पीड़िता बेहोश हो गई। फिर आरोपी उसे सुशांत गोल्फ सिटी की तरफ ले गए। जहां पर पलासियो मॉल के पीछे झाड़ियों में गैंगरेप किया, फिर ऑटो में उसके साथ रेप किया था। इसके बाद आरोपी देर रात पीड़िता को बदहवास हालत में हुसड़िया चौराहे के पास फेंककर मौके से फरार हो गए। 

पुलिस ने पीड़िता के साथ किया गैर-जिम्मेदाराना हरकत
जब पीड़िता ने होश संभाला तो मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो चुकी थी। जिसके बाद उसने अपनी दोस्त को फोनकर मौके पर बुलाया। पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने के चक्कर काटती रही। लेकिन वारदात के 20 घंटे बाद भी पुलिस ने मामले पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की। वहीं पीड़िता के दोस्तों ने मिलकर थाने के बादर हंगामा करना शुरू किया। तब दबाव में आकर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की। DCP प्राची सिंह ने मामले पर संज्ञान लेते हुए सबसे पहले हुसड़िया चौकी इंचार्ज हुसैन अब्बास को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद पीड़िता को इधर से उधर दौड़ाने वाले विभूतिखंड, गोमतीनगर और सुशांत गोल्फ सिटी के इंचार्जों को नोटिस भेजकर जवाब-तलब किया है।

इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद लोहिया पार्क में नाबालिग से रेप, पीड़िता का इलाज जारी

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market