सुल्तानपुर: पुलिस ने गो तस्करी करने वाले गैंगेस्टर का दो मंजिला मकान किया जब्त, अपराधियों में मचा हड़कंप

Published : Jun 01, 2022, 04:33 PM IST
सुल्तानपुर: पुलिस ने गो तस्करी करने वाले गैंगेस्टर का दो मंजिला मकान किया जब्त, अपराधियों में मचा हड़कंप

सार

एसपी डॉ. विपिन मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 मई को जिला मजिस्ट्रेट सुलतानपुर ने अपना आदेश जारी करते हुए गैंगेस्टर पलालू उर्फ जावेद आलम की अवैध रूप अपराध के सहारे अर्जित की गई 40 लाख की संपत्ति से बनाया गया निर्माणाधीन दो मंजिला मकान कुर्क कर सील करने का निर्देश दिया गया था। 

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के दूसरे कार्यकाल की शुरूआत होते ही बड़े बड़े अपराधियों व माफियाओं पर नकेल कसी जाने लगी। प्रदेश सरकार के निर्देश पर लगातार हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से जुड़ा एक मामला यूपी के सुल्तानपुर (Sultanpur) से सामने आया। जहां पुलिस ने गैंगेस्टर में निरुद्ध एक अपराधी की 40 लाख कीमत की संपत्ति कुर्क कर मुनादी कराई है। पुलिसिया कार्रवाई के बाद अपराधियों में हड़कंप मचा है।

दो मंजिला मकान को कुर्क कर किया गया सील 
एसपी डॉ. विपिन मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 मई को जिला मजिस्ट्रेट सुलतानपुर ने अपना आदेश जारी करते हुए गैंगेस्टर पलालू उर्फ जावेद आलम की अवैध रूप अपराध के सहारे अर्जित की गई 40 लाख की संपत्ति से बनाया गया निर्माणाधीन दो मंजिला मकान कुर्क कर सील करने का निर्देश दिया गया था। जिस पर आज कार्रवाई करने के लिए टीम रवाना हुई और कार्रवाई की गई। 

गो-तस्करी व अतिक्रमण से जुड़े मामले में भी होगी कार्रवाई
मौके पर उप जिला मजिस्ट्रेट लम्भुआ, क्षेत्राधिकारी लम्भुआ, प्रभारी निरीक्षक लम्भुआ, थानाध्यक्ष चांदा व चौकी इंचार्ज गारवपुर व पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में मुनादी कराकर सभी को सूचित कराते हुए कुर्क की कार्रवाई की गई। अफसरों ने बताया कि इस कार्रवाई के बाद भूमि से जुड़े मामले में राजस्व विभाग की ओर से अलग से अतिक्रमण के विरुद्ध राजस्व संहिता के अन्तर्गत कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं, आरोपी गैंगेस्टर पलालू उर्फ जावेद आलम के साथ साथ इनके अन्य साथियों के खिलाफ गोहत्या व गो तस्करी विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।
मथुरा पुलिस के हत्थे चढ़े गो-तस्कर, ट्रक से 16 गाय हुईं बरामद, तस्कर फरार

मेरठ में दो लाख का इनामी गोतस्कर अकबर बंजारा दो भाईयों समेत हुआ गिरफ्तार, कई राज्यों में करता था सप्लाई

'यूपी नम्बर वन' अभियान की हुई शुरुआत, CM योगी बोले- पहले गोतस्करी होती थी, हमने गोवंश संरक्षण शुरू किया
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए