
प्रयागराज(Uttar Pradesh). बेसिक शिक्षा परिषद ने सोमवार देर रात प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक के चयन की जिलेवार सूची जारी कर दी। 69 हजार पदों में से 67,867 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। अनुसूचित जनजाति के 1,133 सीटों के लिए अभ्यर्थी नहीं मिल सके। अब 3 जून से काउंसिलिंग शुरू की जाएगी जिसके बाद उन्हें स्कूलों में भेजा जाएगा । चयन सूची परिषद की वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर उपलब्ध है।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद विजय शंकर मिश्रा ने आवंटन सूची जारी करते हुए बताया कि 3 से 6 जून तक जिलों में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। उन्होंने बताया कि 12 मई को लिखित परीक्षा के घोषित परिणाम में 1,46,060 अभ्यर्थी सफल हुए थे। जिला आवंटन के लिए इनमें से 1,36,621 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। चयन प्रक्रिया मेरिट से होने की वजह से 68,754 अभ्यर्थियों को बाहर होना पड़ा था।
विवादित प्रश्नों पर कोर्ट में है मामला
सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खण्डपीठ ने सहायक शिक्षक के 69 हजार पदों पर भर्ती मामले में अंतरिम राहत के बिन्दु पर अपना आदेश सुरक्षित कर लिया। 3 जून को कोर्ट अपना आदेश सुनाएगी। सोमवार को जस्टिस आलोक माथुर की बेंच ने इस मामले में दाखिल रिषभ मिश्रा व अन्य समेत कई याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई की। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने पक्ष रखा।
विवादित प्रश्नों को विशेषज्ञ समिति के पास भेजने की है मांग
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग पांच घंटे चली सुनवाई के पश्चात कोर्ट ने विवादित प्रश्नों को विशेषज्ञ समिति के समक्ष भेजने व चयन प्रक्रिया रोकने के बिन्दु पर आदेश सुरक्षित कर लिया। उल्लेखनीय है कि याचियों ने 8 मई 2020 को जारी उत्तर कुंजी में चार उत्तरों को लेकर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि आपत्ति के सम्बंध में सक्षम अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाई न करने पर उन्होंने कोर्ट में याचिका दाखिल की है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।