बिहार में बेचते थे गोरखपुर से चोरी की गई बाइक, पकड़ने पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम तो हुई फायरिंग

Published : Jun 20, 2022, 01:54 PM ISTUpdated : Jun 20, 2022, 02:29 PM IST
बिहार में बेचते थे गोरखपुर से चोरी की गई बाइक, पकड़ने पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम तो हुई फायरिंग

सार

गोरखपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह लोग गोरखपुर के आसपास से चोरी की गई गाड़ियों को बिहार से बेचते थे। 

रजत भट्ट

गोरखपुर: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में चार आरोपी गिरफ्तार किए गए। यह चारों अंतरराज्यीय वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य हैं। गोरखपुर के आसपास से चोरी की गई गाड़ियों को बिहार में बेचते थे। दरअसल गोरखपुर चिलुआताल कि पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मिलकर इन चारों को पकड़ा। जिसके बाद आरोपियों के पास से मालवाहक वाहन, एक बाइक, गैस कटर, गांजा व 315 बोर का एक तमंचा बरामद हुआ। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। 

भागने की फिराक में पुलिस पर कर रहे थे फायरिंग
आपको बता दें इससे पहले भी लगातार गोरखपुर के आसपास जिलों में हो रहे चोरी की गाड़ियों के पीछे इसी गिरोह का हाथ रहा हैं। वही 8 जून 2022 को राजघाट से एक आटो चोरी हुई थी। जिसके बाद पुलिस की छानबीन में पता चला कि सक्रिय अंतरराज्यीय चोरों के गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया हैं। हालांकि इसी बीच इस गिरोह की सूचना चिलुआताल पुलिस को मिली कि यह गिरोह स्पोर्ट्स कॉलेज के पास है। जिसके बाद पुलिस ने इसकी घेराबंदी की तो इन आरोपियों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग की हालांकि पुलिस की घेराबंदी में यह पकड़े गए।

गोरखपुर के आस पास के जिलों को ही बनाते थे अपनी चोरी का अड्डा
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद इनकी पहचान की। जिसमें बिहार के बगहा के निवासी अखिलेश कुमार शाह, कुशीनगर जिले के श्याम दुबे, हरिराम राजभर और देवरिया का गुड्डू सिंह के रूप में उनकी पहचान हुई है। आपको बता दे यह गिरोह पिछले कई समय से गोरखपुर के आसपास जिलों में सक्रिय है। यह गिरोह औटो चोरी के बाद उसके पार्ट्स अलग-अलग कर के बेच देते हैं। वही अभी तक इस गिरोह ने 20 से अधिक मालवाहक ऑटो चोरी कर बेच चुके हैं। वही गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। वही एसएससी विपिन ताडा ने गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम दिया।

कानपुर में दूसरे बिकरू कांड की थी तैयारी, आरके दुबे ने पुलिस पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

'अग्निपथ' बवाल के बीच जज्बे वाली खबर : भीख मांग, कूड़ा उठा पढ़ाई करने वाला शेर अली बनना चाहता है अग्निवीर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान
स्टार्टअप इंडिया की नई धड़कन बना उत्तर प्रदेश, जानिए क्या है CM योगी का मूल मंत्र