बिहार में बेचते थे गोरखपुर से चोरी की गई बाइक, पकड़ने पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम तो हुई फायरिंग

गोरखपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह लोग गोरखपुर के आसपास से चोरी की गई गाड़ियों को बिहार से बेचते थे। 

रजत भट्ट

गोरखपुर: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में चार आरोपी गिरफ्तार किए गए। यह चारों अंतरराज्यीय वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य हैं। गोरखपुर के आसपास से चोरी की गई गाड़ियों को बिहार में बेचते थे। दरअसल गोरखपुर चिलुआताल कि पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मिलकर इन चारों को पकड़ा। जिसके बाद आरोपियों के पास से मालवाहक वाहन, एक बाइक, गैस कटर, गांजा व 315 बोर का एक तमंचा बरामद हुआ। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। 

Latest Videos

भागने की फिराक में पुलिस पर कर रहे थे फायरिंग
आपको बता दें इससे पहले भी लगातार गोरखपुर के आसपास जिलों में हो रहे चोरी की गाड़ियों के पीछे इसी गिरोह का हाथ रहा हैं। वही 8 जून 2022 को राजघाट से एक आटो चोरी हुई थी। जिसके बाद पुलिस की छानबीन में पता चला कि सक्रिय अंतरराज्यीय चोरों के गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया हैं। हालांकि इसी बीच इस गिरोह की सूचना चिलुआताल पुलिस को मिली कि यह गिरोह स्पोर्ट्स कॉलेज के पास है। जिसके बाद पुलिस ने इसकी घेराबंदी की तो इन आरोपियों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग की हालांकि पुलिस की घेराबंदी में यह पकड़े गए।

गोरखपुर के आस पास के जिलों को ही बनाते थे अपनी चोरी का अड्डा
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद इनकी पहचान की। जिसमें बिहार के बगहा के निवासी अखिलेश कुमार शाह, कुशीनगर जिले के श्याम दुबे, हरिराम राजभर और देवरिया का गुड्डू सिंह के रूप में उनकी पहचान हुई है। आपको बता दे यह गिरोह पिछले कई समय से गोरखपुर के आसपास जिलों में सक्रिय है। यह गिरोह औटो चोरी के बाद उसके पार्ट्स अलग-अलग कर के बेच देते हैं। वही अभी तक इस गिरोह ने 20 से अधिक मालवाहक ऑटो चोरी कर बेच चुके हैं। वही गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। वही एसएससी विपिन ताडा ने गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम दिया।

कानपुर में दूसरे बिकरू कांड की थी तैयारी, आरके दुबे ने पुलिस पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

'अग्निपथ' बवाल के बीच जज्बे वाली खबर : भीख मांग, कूड़ा उठा पढ़ाई करने वाला शेर अली बनना चाहता है अग्निवीर

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी