एरियर निकालने की रिश्वत लेते पकड़े गए कन्नौज के सीनियर लिपिक, लखनऊ विजिलेंस टीम ने दर्ज किया मुकदमा

लखनऊ विजिलेंस टीम ने शिक्षक से रिश्वत लेते हुए वरिष्ठ क्लर्क को रंगे हाथों पकड़ा है। इससे बीएसए कार्यालय में हड़कंप मच गया है। शिक्षक ने परेशान होकर विजिलेंस टीम से बाबू के खिलाफ शिकायत की थी। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 18, 2022 12:45 PM IST

कन्नौज: उत्तर प्रदेश में दोबारा मुख्यमंत्री के पद पर योगी आदित्यनाथ काफी सक्रिय है। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ अफसर और मंत्री भी जोरो के साथ काम कर रहे है। योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। यूपी सरकार के हाथों जो भी ऐसा काम करते हुए पाया जाता है उसके खिलाफ ठोस कदम भी उठाए जाते है। योगी कार्यकाल की दूसरे कार्यकाल की शुरूआत से ही कई भ्रष्टाचार अफसरों को निलंबित किया जा चुका है।

यूपी के कन्नौज जिले के बीएसए ऑफिस में एक भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। यहां तैनात बीएसए की करीबी सीनियर क्लर्क बलवीर सिंह यादव को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। उस क्लर्क को एक शिक्षक का एरियर निकालने के एवज में रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। क्लर्क एरियर निकालने के लिए दस हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे जिसे लखनऊ विजिलेंस की टीम ने पकड़ा है। वरिष्ठ लिपिक के पकड़े जाने के बाद बीएसए कार्यालय में भी हड़कंप मच गया।

एरियर निकालने के लिए महीनों ऑफिस के लगाए चक्कर
जानकारी के अनुसार उत्कर्ष कटिहार सहायक अध्यापक पद पर प्राथमिक स्कूल अवनी द्वितीय जलालाबाद में तैनात है। उनकी तैनाती हाल ही में हुई 69000 शिक्षकों की भर्ती के दूसरे बैच में दिसंबर 2020- 21 में हुई थी। शिक्षक उत्कर्ष का कहना है कि कई महीने से उसका एरियर नहीं निकल रहा था। जिसकी वजह से वह बाबू बलबीर सिंह यादव से लगातार एरियर निकालने की बात कह रहे थे। इसके लिए वो लगातार ऑफिस के चक्कर लगा रहे थे। शिक्षक ने कई बार बीएसए से भी एरियर निकलवाने की बात कही, लेकिन बीएसए कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते का एरियर नहीं मिला। 

शिक्षक ने परेशान होकर विजिलेंस से की शिकायत
जिले के बीएसए के करीबी बाबू बलबीर सिंह ने शिक्षक उत्कर्ष से एरिया निकालने के नाम पर दस हजार की रिश्वत मांगी। जिससे परेशान होकर शिक्षक ने उनकी शिकायत लखनऊ विजिलेंस टीम से कर दी। उसके बाद विजिलेंस की टीम ने योजना बनाई और उसके मुताबिक सोमवार को शिक्षक रुपए देने के लिए पहुंचे तो कार्यालय में विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों  सीनियर बाबू को रिश्वत लेते पकड़ लिया। इस समय बाबू को कोतवाली लाया गया है। जहां पर मुकदमा दर्ज कराने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

दूल्हे के जयमाला पहनाते ही दुल्हन ने कर दी 'थप्पड़ों की बरसात' पुलिस ने समझौता करवा फिर शुरू कराई रस्में

बहन से प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर हुई थी किशोर की हत्या, सिर कलम करने वाले आरोपी नदीम और फैजल गिरफ्तार

सदर विधायक की गाड़ी ने लखीमपुर खीरी में दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत

Share this article
click me!