UP News: प्रयागराज से हत्या का सनसनीखेज मामला, पति-पत्नी समेत दो बच्चों की धारदार हथियार से हुई हत्या

प्रयागराज के फाफामऊ में बुधवार देर रात 1 परिवार के चार सदस्यों की धारदार हथियार आए हत्या कर दी गयी, जिसमें पति पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों की माने तो यह रंजिश का मामला बताया जा रहा है।  

प्रयागराज: प्रयागराज(Prayagraj)  के फाफामऊ थाना क्षेत्र से बुधवार रात हत्या(Murder) से जुड़ा हुआ एक बड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया। जहां एक ही परिवार के 4 लोगों की धारदार हथियार(sharp weapon) से हत्या कर दी गयी। छानबीन करने पहुंचीं पुलिस टीम के अनुसार, मारे गए लोगों में पति-पत्नी, उनकी पुत्री और एक पुत्र शामिल है।

मिली जानकारी के अनुसार, मोहनगंज(Mohanganj)  के फुलवरिया गोहरी गांव निवासी फूलचंद (50) मजदूरी करता था। बुधवार रात वह घर में पत्नी मीनू देवी (45), 17 साल की बेटी सपना 17 और 10 साल के बेटे शिव के साथ सो रहा था। तभी देर रात अचानक घर में हमलावर घुस आए, जिन्होंने ने घर के चारों सदस्यों पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। गुरुवार सुबह पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। 

Latest Videos

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ पुलिस महकमे के आला अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर फोरेंसिक टीम भी बुलाई। जिसके बाद घटना स्थल की छानबीन शुरू कर दी गयी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के पीछे गांव के ही कुछ लोगों से पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts