चंद घंटे बाद होने थे सात फेरे, हुआ कुछ ऐसा कि बिना खाना खाए लौट गई बारात

Published : Jan 26, 2020, 02:49 PM IST
चंद घंटे बाद होने थे सात फेरे, हुआ कुछ ऐसा कि बिना खाना खाए लौट गई बारात

सार

इसी दौरान दुल्हन के भाई की नजर मैरिज होम के छत पर चढ़ रहे बच्चों पर पड़ी तो वह छत पर पहुंच गया। छत का एक हिस्सा खुला हुआ था जिस पर मैट पड़ी थी। 

सम्भल (Uttar Pradesh)। शादी में खुशियां मनाई जा रही थी, तभी मैरिज होम की छत से दुल्हन का भाई गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे  शादी की खुशियां गम में बदल गईं और बिना खाए-पीने ही बाराती लौट गए।

घर पहुंच गई थी बारात
नगर के मोहल्ला लक्ष्मणगंज निवासी युनूस की बेटी रुखसी की शनिवार को शादी थी। समारोह मोहल्ले में ही एक मैरिज होम में था।  अलीगढ़ के मोहल्ला अप्सरा टाकीज से बारात चंदौसी आई थी। दुल्हन का भाई शाने आलम उर्फ बाबू  (30) रिश्तेदारों के स्वागत करने में लगा हुआ था। 

छत पर बच्चों को बचाने गया था भाई
इसी दौरान दुल्हन के भाई शाने आलम उर्फ बाबू की नजर मैरिज होम के छत पर चढ़ रहे बच्चों पर पड़ी तो वह छत पर पहुंच गया। छत का एक हिस्सा खुला हुआ था जिस पर मैट पड़ी थी। मैट पर पैर रखते ही वह फिसलकर नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे शहर के निजी अस्पताल में लेकर आए। डॉक्टरों ने उसको मुरादाबाद रेफर कर दिया। जहां  डॉक्टर ने देखते ही शाने आलम उर्फ बाबू को मृत घोषित कर दिया। 

बिना शादी के ही लौट गए बाराती
दुल्हन के भाई की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जहां शादी की खुशी मनाई जा रही थीं, वहां पर हर किसी के आंख से आंसू थे। वहीं बाराती भी हादसे के बाद बिना खाना खाए वापस लौट गए। अब दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वाराणसी जिला कोर्ट में अमिताभ ठाकुर की पेशी, सुरक्षा के बीच छावनी में बदला कचहरी परिसर
नोटिस दिखाया, मोबाइल छीने और ले गए लाखों, फर्जी CBI बनकर घर में घुसे बदमाश