चंद घंटे बाद होने थे सात फेरे, हुआ कुछ ऐसा कि बिना खाना खाए लौट गई बारात


इसी दौरान दुल्हन के भाई की नजर मैरिज होम के छत पर चढ़ रहे बच्चों पर पड़ी तो वह छत पर पहुंच गया। छत का एक हिस्सा खुला हुआ था जिस पर मैट पड़ी थी। 

Ankur Shukla | Published : Jan 26, 2020 9:19 AM IST

सम्भल (Uttar Pradesh)। शादी में खुशियां मनाई जा रही थी, तभी मैरिज होम की छत से दुल्हन का भाई गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे  शादी की खुशियां गम में बदल गईं और बिना खाए-पीने ही बाराती लौट गए।

घर पहुंच गई थी बारात
नगर के मोहल्ला लक्ष्मणगंज निवासी युनूस की बेटी रुखसी की शनिवार को शादी थी। समारोह मोहल्ले में ही एक मैरिज होम में था।  अलीगढ़ के मोहल्ला अप्सरा टाकीज से बारात चंदौसी आई थी। दुल्हन का भाई शाने आलम उर्फ बाबू  (30) रिश्तेदारों के स्वागत करने में लगा हुआ था। 

Latest Videos

छत पर बच्चों को बचाने गया था भाई
इसी दौरान दुल्हन के भाई शाने आलम उर्फ बाबू की नजर मैरिज होम के छत पर चढ़ रहे बच्चों पर पड़ी तो वह छत पर पहुंच गया। छत का एक हिस्सा खुला हुआ था जिस पर मैट पड़ी थी। मैट पर पैर रखते ही वह फिसलकर नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे शहर के निजी अस्पताल में लेकर आए। डॉक्टरों ने उसको मुरादाबाद रेफर कर दिया। जहां  डॉक्टर ने देखते ही शाने आलम उर्फ बाबू को मृत घोषित कर दिया। 

बिना शादी के ही लौट गए बाराती
दुल्हन के भाई की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जहां शादी की खुशी मनाई जा रही थीं, वहां पर हर किसी के आंख से आंसू थे। वहीं बाराती भी हादसे के बाद बिना खाना खाए वापस लौट गए। अब दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?