
लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। एक हफ्ते से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है। अगले 72 घंटों तक घना कोहरा छाने के आसार हैं। इस दौरान 48 घंटे तक कड़ाके की सर्दी जैसे हालात रहेंगे। मौसम विभाग से जुड़े लोगों के मुताबिक दोपहर बाद धूप निकलेगी, लेकिन इससे राहत नहीं मिलेगी।
लखनऊ में 24 तक स्कूल बंद
प्रदेश सरकार ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए लखनऊ के 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल-कॉलेजों को आगामी 24 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश बढ़ा दिए हैं। अवकाश देखते हुए लविवि प्रशासन ने 23 व 24 दिसंबर को होने वाली सभी परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं।
शीतलहर चलने का अनुमान
पिछले 24 घंटों के दौरान लखनऊ, बरेली, झांसी, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, गोरखपुर, फैजाबाद और मेरठ मंडल में भी दिन का तापमान सामान्य से नीचे रिकार्ड किया गया। जानकारों के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने का अनुमान है।
(प्रतीकात्मक फोटो)
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।