यूपी में 48 घंटे तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, 72 घंटे तक घने कोहरे के आसार

लखनऊ के 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल-कॉलेजों को आगामी 24 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। अवकाश देखते हुए लविवि प्रशासन ने 23 व 24 दिसंबर को होने वाली सभी परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं।
 

लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। एक हफ्ते से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है। अगले 72 घंटों तक घना कोहरा छाने के आसार हैं। इस दौरान 48 घंटे तक कड़ाके की सर्दी जैसे हालात रहेंगे। मौसम विभाग से जुड़े लोगों के मुताबिक दोपहर बाद धूप निकलेगी, लेकिन इससे राहत नहीं मिलेगी।

लखनऊ में 24 तक स्कूल बंद
प्रदेश सरकार ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए लखनऊ के 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल-कॉलेजों को आगामी 24 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश बढ़ा दिए हैं। अवकाश देखते हुए लविवि प्रशासन ने 23 व 24 दिसंबर को होने वाली सभी परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं।

Latest Videos

शीतलहर चलने का अनुमान
पिछले 24 घंटों के दौरान लखनऊ, बरेली, झांसी, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, गोरखपुर, फैजाबाद और मेरठ मंडल में भी दिन का तापमान सामान्य से नीचे रिकार्ड किया गया। जानकारों के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने का अनुमान है।

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल