आगरा में बिरयानी के ठेलों पर SGST टीम का छापा, 24 लाख जमा कराया टैक्स 

आगरा में बिरयानी के ठेलों पर एसजीएसटी टीम ने छापेमारी की। अभी तक हुई छापेमारी के बाद तकरीबन 24 लाख रुपए का टैक्स जमा करवाया गया है। टीम ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। 

आगरा: राज्य कर विभाग ने बालूगंज में बिरयानी के ठेलों पर छापेमारी की। इस बीच आधा दर्जन बिरयानी के ठेलों पर कार्रवाई कर बिक्री का रिकॉर्ड लिया। बालूगंज और रकाबगंज में आटो पार्टस और हेलमेट विक्रेताओं समेत 14 जगहों पर छापेमारी हुई। अलग-अलग जगहों पर हो रही छापेमारी के बाद व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच टीम अलग-अलग जगहों पर जाकर लोगों को पंजीकरण कराने के निर्देश दे रही है। 

आय को लेकर पूछा गया सवाल, पंजीकरण कराने की सलाह
राज्य कर विभाग के द्वारा अधिक टर्नओवर के बावजूद पंजीकरण नहीं करवाने वाली इकाइयों के खिलाफ एक्शन जारी है। लगातार छापेमारी कर राज्यव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। आगरा में सोमवार को 5 और मंगलवार को 13 स्थानों पर छापेमारी की गई। अपर आयुक्त ग्रेड वन अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई छापेमारी के दौरान एसजीएसटी की टीम ने 14 जगहों पर छापेमारी की। बालूगंज स्थित पेट्रोल पंप के पास ठेला लगाकर बिरयानी बेच रहे लोगों से टीम ने आय को लेकर सवाल पूछे। 

Latest Videos

बिरयानी तौलकर लगाया गया बिक्री का अनुमान 
राज्य कर विभाग ने मंगलवार को 13 स्थानों पर जांच के बाद कर के रूप में 24 लाख रुपए जमा कराए हैं। इसमें ताज इंटरप्राइजेज से 8 लाख रुपए जमा करवाए गाए हैं। विभाग की ओर से अभियान लगातार जारी है। टीम के द्वारा वहां पर ठेला लगाए लोगों की बिरयानी को तौला गया और उनका गल्ला भी चेक किया गया। इसी के आधार पर रोजाना होने वाली बिक्री का अंदाजा वहां पर लगाया गया। दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि वह पंजीकरण करवाएं और पक्का बिल बनाकर ही बिरयानी बेंचे। छापेमारी के बाद बालूगंज के लोगों ने कहा कि वह दिनभर मेहनत करने के बाद 250-300 रुपए ही कमा पाते हैं। छापेमारी के बाद पंजीकरण को लेकर जैसा निर्देश दिया गया है वह करवाया जाएगा। 

'बच्ची मुझे पसंद आई इसलिए उठाकर ले गया', गाजियाबाद में 5 साल की मासूम के अगवा होने के 24 घंटे बाद मिली थी लाश

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh