6 महीने पहले सीज बाइक का रंग काले से हुआ नीला, कई पार्ट्स भी गायब, लखीमपुर पुलिस पर युवक ने लगाए गंभीर आरोप

Published : Dec 07, 2022, 06:29 PM IST
6 महीने पहले सीज बाइक का रंग काले से हुआ नीला, कई पार्ट्स भी गायब, लखीमपुर पुलिस पर युवक ने लगाए गंभीर आरोप

सार

यूपी के जिले लखीमपुर खीरी में छह महीने पहले सीज बाइक का रंग काले से नीला होने से पीड़ित युवक ने बाइक लेने से मना कर दिया। इस वजह से युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि कई पार्ट्स भी बदल दिए है। 

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के जिले लखीमपुर खीरी में पुलिस का नया कारनामा सामने आया है। दरअसल छह महीने पहले बिना कागज के एक बाइक को सीज कर पुलिस थाने लाई थी लेकिन जब युवक कोर्ट से सारे कागजात लेकर गाड़ी छुड़वाने के लिए पहुंचा तो उसकी बाइक काले से नीले रंग की हो चुकी थी। इतना ही नहीं गाड़ी से कई पार्ट्स भी गायब थे। यह सब देखकर युवक भौचक्का रह गया और पुलिस पर उसकी नई बाइक के पार्ट्स बदलने का आरोप लगाया है।

युवक ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में दिया प्रार्थना पत्र
दरअसल 30 मई को मोहल्ला राजगढ़ निवासी दीपक राज हीरो मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था। इसी बीच पुलिस ने उसकी बाइक रोककर उससे पेपर मांगा मगर वह पेपर नहीं दिखा सका। कागज नहीं होने की वजह से पुलिस ने उसकी बाइक सीज कर दी। इसके बाद गाड़ी को छुड़वाने के लिए दीपक राज ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कोतवाली पुलिस ने उसकी सीज की गई बाइक को खुले आसमान के नीचे खड़ा किया है और खुले आसमान के नीचे वह खराब हो रही है। 

कोर्ट से आदेश मिलने के बाद पीड़ित पहुंचा कोतवाली
पीड़ित द्वारा प्रार्थना पत्र देने के बाद न्यायालय ने पुलिस से रिपोर्ट मंगाकर वाहन को आवेदक दीपक राज के पक्ष में 50 हजार की प्रतिभूति जमानत राशि जमा कराकर उसे वाहन स्वामी के पक्ष में सौंपने का आदेश कोतवाली प्रभारी को दिया। साथ अन्य मामले में वांछित नहीं है वाहन को उसके पंजीकृत स्वामी को सौंप दिया जाए। आदेश मिलने के बाद आवेदक दीपक राज कोतवाली सदर पहुंचा। अदालत के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली से वाहन को सुपुर्द करने को कहा और उसे वाहन लेने के लिए महेवागंज चौकी भेज दिया।

पीड़ित युवक ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
दीपक जब कोतवाली सदर की महेवागंज चौकी पहुंचा तो उसे काली गाड़ी की जगह नीली गाड़ी सुपुर्द करने की बात चौकी इंचार्ज चेतन सिंह तोमर ने कही। इस वजह से उसके होश उड़ गए और उसने बाइक लेने से मना कर दिया। दीपक का कहना है कि महेवागंज पुलिस ने उसकी गाड़ी के सभी पार्ट्स बदल दिए हैं। इतना ही नहीं उसकी काले रंग की गाड़ी को नीला कर दिया। उसकी गाड़ी जब से सीज हुई वह हल्द्वानी कोतवाली और मऊगंज चौकी के चक्कर लगा रहा है। दीपक का कहना यह भी है कि उसकी गाड़ी न्यायालय ने रिलीज कर दी फिर भी महेवागंज चौकी पुलिस उसे उपलब्ध नहीं करा पा रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस से बात की गई तो पुलिस के अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

SP प्रमुख अखिलेश ने EVM पर साधा निशाना, मुख्य चुनाव आयुक्त व जर्मन विदेश मंत्री की तस्वीर पोस्ट कर पूछा सवाल

CM योगी से मिलीं मेलिंडा गेट्स, बोली- UP ने भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कोविड प्रबंधन का पेश किया मॉडल

मैनपुरी उपचुनाव में लगाई मृत कर्मी की ड्यूटी, फिर वेतन काटने का भी दिया आदेश, जानिए कैसे खुला राज

विपक्ष द्वारा विरोध के बाद भी UP विधानमंडल सत्र में अनुपूरक बजट पेश, जानिए किन-किन क्षेत्रों में आएगा बदलाव

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट बनेगा भारत का पहला IGBC ग्रीन कैंपस एयरपोर्ट
योगी सरकार की 'StartinUP' पहल से उत्तर प्रदेश बनता जा रहा स्टार्टअप हब