कलयुग के 'शबरी' कर रहे PM मोदी का इंतजार, कौशांबी में यूपी चुनाव से पहले 'बीजेपी विजय अनुष्ठान जारी'

Published : Feb 02, 2022, 12:58 PM IST
कलयुग के 'शबरी' कर रहे PM मोदी का इंतजार, कौशांबी में यूपी चुनाव से पहले 'बीजेपी विजय अनुष्ठान जारी'

सार

यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों के नजदीक आते ही पार्टियों के नेता, उम्मीदवार और समर्थक अपनी पार्टी की जीत के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही एक अनुष्ठान कौशांबी चायल तहसील के भगवानपुर गांव में 200 साल पुराने शिव मंदिर में पुजारी बृजेन्द्र नारायण मिश्रा कर रहे है।

कौशांबी: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) में जैसे जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आने के साथ ही पार्टियों के नेता, उम्मीदवार और समर्थक अपनी जीत के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही एक अनुष्ठान कौशांबी चायल तहसील के भगवानपुर (Bhagwanpur) गांव में 200 साल पुराने शिव मंदिर में पुजारी बृजेन्द्र नारायण मिश्रा (Brijendra Narayan Mishra) कर रहे है। उन्होंने 2014 में मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की प्रतिमा स्थापित की थी। जिसमें आज भी बीजेपी (BJP) विजय अनुष्ठान जारी है। पुजारी बृजेन्द्र नारायण मिश्रा का कहना है कि वह संकल्पित है कि अनुष्ठान की पूर्णाहुति मंदिर परिसर में आकर स्वयं पीएम मोदी करेंगे। 

2014 में पीएम मोदी की मूर्ति स्थापित
कौशांबी की चायल तहसील के छोटे से गांव भगवानपुर में एक पीएम मोदी प्रशंसक बृजेन्द्र नारायण मिश्रा ने अपने घर के आँगन में स्थापित प्राचीन शिव मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी की मूर्ति साल 2014 में स्थापित कर आराधना का सिलसिला शुरू किया था। जिसका नाम नमो-नमो शिव मंदिर रख दिया था। पीएम मोदी प्रशंसक बृजेन्द्र मिश्रा ने मंदिर में नरेंद्र मोदी की मूर्ति स्थापित करते हुए उन्हें विकास के भगवान का दर्जा दिया है। बृजेन्द्र मिश्रा बताते है कि उन्होंने उस समय पीएम मोदी की प्रतिमा भगवान शिव के शिवालय में गर्भगृह में स्थापित कर उनके लोक कल्याण की भावना को ध्यान में रख शिव आराधना का काम शुरू किया, ताकि पीएम मोदी बिना किसी रूकावट के भगवान शिव से नित ऊर्जा को हासिल करते रहे है। और जन-कल्याण के कामो में कोई विघ्न बाधा न उत्पन्न हो। इस दौरान महामृत्युंजय का जाप कर उनकी दीर्घायु की कामना करी थी।  

कलयुग के शबरी बन पीएम मोदी का इंतजार
आज भी बृजेन्द्र मिश्रा पीएम मोदी की दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय का जाप मंदिर परिसर में कर रहे है। जो आज भी अनवरत सुबह और शाम के समय होता है। पुजारी बृजेन्द्र मिश्रा का विश्वास है कि उनके अनुष्ठान के चलते साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करेंगे। कलयुग का "शबरी" बन आज भी पीएम मोदी का इन्तजार कर रहे है। जैसे त्रेता युग में अपने आराध्य भगवान राम के चरण कमल के स्पर्श की अभिलाषा में शबरी ने दिन रात अपने आँखे बिछा रखी थी। ठीक वैसे ही पीएम मोदी के प्रशंसक बृजेन्द्र मिश्रा 2014 से आज भी इन्तजार में पलकें बिछाए बैठे है। उनका यह संकल्प है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंदिर प्रांगण में खुद आकर अपने हांथो से लोक-कल्याणकारी यज्ञ अनुष्ठान को पूर्ण आहुति प्रदान करें। उम्मीद है उनकी निष्ठां और पूजा से प्रसन्न होकर उनके आराध्य शिव भक्त पीएम मोदी एक न एक दिन आकर उनकी तपस्या को सार्थक जरुर करेंगें।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

हिंदू युवती को हुआ 3 बच्चों की मां से प्यार, सहारनपुर में समलैंगिक रिश्ते का अनोखा ट्विस्ट
रामपुर जेल में क्या हो रहा है? आजम खान ने डॉक्टरों से मिलने से क्यों किया इनकार!