शफीकुर्रहमान बर्क ने साधा योगी सरकार पर निशाना, बोले - मुसलमानों पर वोट के लिए बनाया जा रहा दबाव

यूपी की राजनीति में अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का कहना है कि भाजपा मुसलमानों को खौफजदा कर उनका वोट (Vote) हासिल करना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह सब केवल एक प्रेशर पॉलिटिक्स है।
 

संभल: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar pradesh Vidhansabha CHunav) चौखट पर खड़े हैं लगातार पक्ष-विपक्ष की बयानबाजी जारी है। सभी नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। इन्हीं इल्जामों को आगे बढ़ाते हुए सपा (SP) सांसद बर्क ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी सरकार (BJP Government) में मुसलमानों को न्याय नहीं मिला। मुस्लिम समुदाय को भाजपा सरकार में निशाना बनाया जाता रहा है। यूपी की राजनीति में अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqurihman Barak) का कहना है कि भाजपा मुसलमानों को खौफजदा कर उनका वोट (Vote) हासिल करना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह सब केवल एक प्रेशर पॉलिटिक्स है।

सरकार द्वारा देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर (ATS Commando Centre) और संभल में पीएसी सेंटर (PAC Center) खोले जाने के फैसले पर बर्क ने कहा है कि बीजेपी सरकार मुसलमानों को खौफजदा कर उनके वोट हासिल करने के लिए मुस्लिमों की अधिक आबादी वाले जिलों में एटीएस कमांडो सेंटर और पीएसी सेंटर बनाना चाहती है, ताकि मुसलमानों पर प्रेशर बिल्ड अप कर सके। 

Latest Videos

पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब सरकार के समर्थन आए बर्क
वहीं, बर्क ने पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक को भी महज इत्तेफाक बताया है। पंजाब सरकार (Punjab GOvernment) के समर्थन में सफाई पेश करते हुए बर्क ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। कोई भी पीएम की सुरक्षा में जानबूझ कर चूक कैसे कर सकता है? यह सिर्फ एक हादसा और इत्तेफाक था। पीएम अपनी सुरक्षा में चूक के मामले की जांच करा सकते हैं, सच्चाई जो भी होगी जांच में सामने आ जाएगी।

यूपी में भी PM को खाली कुर्सियों को देना पड़ेगा भाषण: अखिलेश
अखिलेश यादव ने पंजाब मे हुई घटना पर कहा कि मैं ज्यादा नही बोलूंगा लेकिन ये मेरी अपील है किसान भाइयों से की प्रधानमंत्री जी को कम से कम मंच तक जाने देना चाहिए था, कम से कम खाली कुर्सियां देखकर भाषण दे लेना चाहिए था। यही उनके साथ यहां उत्तरप्रदेश में भी होने वाला है, खाली कुर्सियों को भाषण देना पड़ेगा। 

BJP विधायक को थप्पड़ मारने वाले किसान नेता ने कहा- 50 बार मार चुके हैं थप्पड़

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport