शाहजहांपुर: डबल डेकर बस के अनियंत्रित होने से 13 यात्री गंभीर रूप से घायल, हादसे के बाद चालक हुआ फरार

यूपी के शाहजहांपुर में डबल डेकर बस के अनियंत्रित होने से 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद से चालक मौके पर फरार हो गया। यात्रियों के अनुसार चालक नशे में था, इस वजह से सड़क हादसा हुआ है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 20, 2022 8:58 AM IST

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोंडा से पंजाब जा रही दो मंजिला निजी बस के अनियंत्रित होने से कई यात्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा शाहजहांपुर जिले के रोजा थाना इलाके में बस के अनियंत्रित होने की वजह से पलट गई। उसमें सवार 13 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात गोंडा से पंजाब जा रही एक डबल डेकर बस शहर के रोजा थाना के अंतर्गत टेढ़ी पुलिस के पास पलट गई। किसी के मौत की सूचना तो नहीं है लेकिन कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।

चालक नशे में रहकर चला रहा था बस
पुलिस क्षेत्राधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने आगे बताया कि सभी गंभीर रूप से घायल यात्रियों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस सड़क हादसे में 13 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने आगे बताया कि यात्रियों के अनुसार चालक नशे में रहकर बस को चला रहा था। इसी वजह से यह दुर्घटना हुई। सड़क हादसे के बाद से बस चालक फरार है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है। सभी घायल व्यक्तियों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

आगरा में 14 माह की मासूम की गई जान
वहीं इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये हैं। बीते कई दिनों से लगातार सड़क हादसे की घटनाएं हो रही है। रफ्तार भरीं सड़कों पर चालकों की लापरवाही व अनियंत्रित होकर चल रहे वाहनों के चलते कई लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। सोमवार को आगरा जिले में भी भीषण हादसे के दौरान 14 माह की मासूम को अपनी जान गवानी पड़ी। इस घटना में फिरोजाबाद के टूंडला में ट्रैक्टर ने बाइक को चपेट में ले लिया था। 

बरेली में भीषण सड़क हादसा, एम्बुलेंस और कैंटर की टक्कर में सात लोगों की मौत, तीन महिलाएं शामिल

डेढ़ साल की बच्ची को लेकर रिश्तेदारी में जा रहा था परिवार, सड़क हादसे में चली गई मासूम की जान

Share this article
click me!