शाहजहांपुर में पत्नी को मायके से मंदिर ले गया पति, रास्ते में किया मर्डर-अब 2 महीने बाद मिली सड़ी लाश

यूपी के शाहजहांपुर में पति ने करीब दो महीने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को खेतों में फेंक दिया। बीते रविवार को पुलिस को सड़ी-गली हालत में मृतका का शव मिला। वहीं सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी पति ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई हैं। करीब दो महीने पहले लापता हुई एक महिला के सड़े-गले शव को पुलिस ने खेत से बरामद किया है। बताया जा रहा है कि कंकाल को डीएनए के लिए भेजा जाएगा। मृतक महिला की पांच महीने पहले शादी हुई थी। लेकिन महिला के पति का दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध था। इस बात को लेकर महिला का अपने पति के साथ झगड़ा हुआ था। विवाद के बाद महिला नाराज होकर अपने मायके चली गई थी। इसके बाद पति ने उसे फोनकर मंदिर के पास बुलाया। रास्ते पर दोनों का फिर से विवाद हुआ तो पति ने गला दबाकर हत्या कर दी और शव को खेत में फेंककर चला गया।

पति के दूसरी महिला से थे अवैध संबंध
वहीं पुलिस ने कपड़ों और चप्पलों से महिला के शव की शिनाख्त करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने जब कॉल डिटेल खंगाली तो पता चला कि आरोपी पति ने घटना वाले दिन महिला को दिन में कई बार फोन किए थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। तिलहर थाना क्षेत्र के नरसा नगला में रहने वाले भूरेलाल ने अपनी 23 साल की बेटी लक्ष्मी की शादी पांच महीने पहले उद्देश्य के साथ की थी। शादी के बाद से आरोपी ने लक्ष्मी के साथ मारपीट करनी शुरूकर दी थी। मृतका के पिता ने बताया कि उद्देश्य के किसी दूसरी महिला के साथ संबंध है। 

Latest Videos

आरोपी पति ने स्वीकारा अपना जुर्म
पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उद्देश्य ने दूसरी महिला से कोर्ट मैरिज कर ली। इसलिए वह उनकी बेटी को रास्ते से हटाना चाहता था। ये सारी बातें लक्ष्मी ने अपने मायके वालों को बताई थीं। करीब 2 महीने पहले उद्देश्य उनकी बेटी लक्ष्मी को मंदिर ले जाने के लिए मायके से ले गया था। जब लक्ष्मी वापस घर नहीं आई तो भूरेलाल ने आरोपी से बेटी के बारे में पूछा। उसने कहा कि वह कहां है, इसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। बीते रविवार को लक्ष्मी का शव मिलने के बाद जब पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो मामले की सच्चाई सामने आ गई।

तीन तलाक-हलाला और शारीरिक शोषण की दर्दनाक कहानीः सुहागरात पर टूटा सपना, सिर पर गर्म पानी-जांघ पर रखा तवा

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम