बढ़ती मंहगाई के बीच नींबू की चोरी हुई शुरू, सब्जी के गायब होने से हैरान हुआ इलाका

शाहजहांपुर में सब्जी व्यापारी के गोदाम पर चोरों ने धावा बोल दिया। इस गोदाम से रुपया-पैसा नहीं बल्कि सब्जियों की चोरी की गई है। गोदाम से नींबू के अलावा प्याज, लहसुन पर भी हाथ साफ किया गया। फिलहाल सब्जी की चोरी से सब हैरान हैं। ये घटना पूरे इलाके में ये चर्चा का विषय बनी हूई है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 11, 2022 5:38 AM IST / Updated: Apr 11 2022, 11:09 AM IST

शाहजहांपुर: यूपी में पेट्रोल-डीजल के दामों में 17 दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी के बाद नींबू के दामों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि सभी हरी सब्जी के दामों में तेजी देखने को मिल रही है। इसी बीत हैरान कर देने वाली खबर सामने आन लगी हैं। सोने- पैसों की चोरी तो अपने सुनी होगी लेकिन बढ़ती महंगाई के बाद अब खाने पीने के सामान की भी चोरी होने लगी है। 

प्याज, लहसुन पर भी किए हाथ साफ 
एक सब्जी व्यापारी के गोदाम पर चोरों ने धावा बोल दिया। इस गोदाम से रुपया-पैसा नहीं बल्कि सब्जियों की चोरी की गई है। गोदाम से नींबू के अलावा प्याज, लहसुन पर भी हाथ साफ किया गया। फिलहाल सब्जी की चोरी से सब हैरान हैं। ये घटना पूरे इलाके में ये चर्चा का विषय बनी हूई है। 

Latest Videos

ये है पूरा मामला
तिलहर क्षेत्र के बजरिया सब्जी मंडी का है. यहां के रहने वाले मनोज कश्यप की सब्जी मंडी में दुकान है, जहां वह सिर्फ नींबू, हरी मिर्च, प्याज और लहसुन बेचते हैं। व्यापारी का कहना है कि देर रात चोरों ने उसके गोदाम पर धावा बोलकर महंगे नींबू और दूसरी सब्जी चोरी कर ली। इन दिनों नीबू की कीमतें आसमान छू रही हैं। खुले बाजार में इन दिनों नींबू की कीमत 300 तक पहुंच गई है, जिसके चलते नींबू की डिमांड भी बढ़ गई है। चोरों ने गोदाम पर धावा बोलकर 60 किलो नींबू, 40 किलो प्याज और 38 किलो लहसुन चोरी कर लिया। चोरी किए गए नींबू की कीमत लगभग 12 हज़ार रुपये बताई जा रही है। 

सेहत के लिए लाभकारी सब्जियां हुईं महंगी
सेहत के लिए लाभकारी मानी जाने वाली हरी सब्जियों पर छाई महंगाई जेब की सेहत बिगाड़ रही है। लौकी, परवल, भिंडी, कद्दू, करेला और कटहल के दाम थाली का स्वाद बिगड़ रहे हैं। भीषण गर्मी में सबसे ज्यादा खपत के चलते नींबू के दाम तो आसमान पर पहुंच रहे हैं।

15 दिनों में दामों में आई तेजी
बाजार में हरी सब्जियां 50 से 100 रुपये किलो मिल रही हैं तो नींबू 300 रुपये किलो पहुंच गया है। आलम ये है कि एक नींबू 10 रुपये में बेचा जा रहा है। निशातगंज में दुकान लगाने वाले शमशेर सोनकर ने बताया कि बीते 15 दिनों में सब्जियों के दाम तेजी से बढ़े हैं।

हज यात्रा के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन, 65 साल से ऊपर के बुजुर्ग नहीं कर सकेंगे आवेदन

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts