शाहजहांपुर: सास-ससुर को नींद की दवा देकर किया बेहोश, फिर लाखों के जेवर व कैश लेकर प्रेमी संग फरार हुई विवाहिता

Published : Nov 18, 2022, 01:18 PM IST
शाहजहांपुर: सास-ससुर को नींद की दवा देकर किया बेहोश, फिर लाखों के जेवर व कैश लेकर प्रेमी संग फरार हुई विवाहिता

सार

यूपी के शाहजहांपुर में एक महिला ने अपने ससुराल वालों को चाय में नशीली दवा मिलाकर पीने को दे दी। पति, सास-ससुर के बेहोश होने पर वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। वह साढ़े चार लाख के जेवर और 50 हजार रुपए भी अपने साथ ले गई।

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है। सास-ससुर को नींद की दवा खिलाकर बहू अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस दौरान उसने सास की अलमारी में रखे साढ़े चार लाख के जेवर और 50 हजार रुपए भी अपने साथ ले गई। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी बहू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों के पास से जेवर और 50 हजार रुपए भी बरामद कर लिए हैं। बता दें कि यह मामला थाना कार्ड कस्बे का है। विवाहिता ने चाय में नींद की गोलियां मिलाकर अपने ससुराल वालों को खिला दिया। 

शादी से पहले से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
पति, सास-ससुर के बेहोश होने पर आरोपी बहू शोभा ने वारदात को अंजाम दिया। वहीं घटना के चार दिन बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बहू शोभा जलालाबाद की रहने वाली है। जब वह 12 कक्षा में पढ़ती थी तो स्कूल जाने के बहाने अपने प्रेमी एहसान से मिलती थी। करीब 2 साल तक दोनों का प्रेम-प्रसंग चलता रहा। इस दौरान जब शोभा के घरवालों को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने कांट कस्बे के विकास राठौर से शोभा की शादी करवा दी। इस दौरान दंपति के एक बच्ची भी हुई।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि शादी के बाद भी शोभा का प्रेम-प्रसंग चलता रहा। वह ससुराल वालों से छिपाकर फोन पर अपने प्रेमी से बात करती थी। वहीं जब ससुराल वालों को बहू के प्रेम-प्रसंग की जानकारी हुई तो उन्होंने शोभा को खूब खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद उसने अपने प्रेमी के साथ घर बसाने की ठान ली। प्रेमी के बताए गए प्लान को अंजाम देकर वह जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई। जब ससुराल वालों की आंख खुली तो उन्हें मामले की जानकारी हुई। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

शाहजहांपुर: राम-रहीम के ऑनलाइन सत्संग में विहिप नेताओं ने किया हाई-वोल्टेज ड्रामा, फाड़े गए पोस्टर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर