तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने गश्त पर निकले दरोगा और उसके हमराही को मारी टक्कर, एक की मौत दूसरे की हालत नाज़ुक

Published : May 21, 2022, 06:18 PM IST
 तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने गश्त पर निकले दरोगा और उसके हमराही को मारी टक्कर, एक की मौत दूसरे की हालत नाज़ुक

सार

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में अज्ञात वाहन ने देर रात को गश्त पर निकले दरोगा और सिपाही को टक्कर मार दी है।  हादसे में दरोगा की मौके पर मौत हो गई है,  जबकि सिपाही की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में अज्ञात वाहन ने देर रात को गश्त पर निकले दरोगा और सिपाही को टक्कर मार दी।  हादसे में दरोगा की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि सिपाही की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है। दरोगा पवन सिंह जलालाबाद के कस्बा इंचार्ज थे। उनके साथी मनोज सैनी के साथ गश्त पर निकले थे।  

यह है पूरा मसला
दरअसल, जलालाबाद कस्बे के इंचार्ज पवन सिंह अपने साथी मनोज सैनी के साथ बाइक पर रात्रि गश्त पर निकले हुए थे। इसी बीच नगरिया मोड़ पार करते वक्त अज्ञात वाहन ने सब-इंस्पेक्टर की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में कस्बा इंचार्ज पवन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठे हमराही मनोज सैनी गंभीर रूप से घायल हो गए है।

गाड़ी टकराने की आवाज़ से मचा हड़कंप
गाड़ी के टकराने की आवाज़ इतनी तेज़ थी, जिसके सुनते ही आस पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। आस पास के लोगों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि दूर दूर तक गाड़ी टकराने की आवाज़ सुनाई दे रही थी।  हादसे में घायल मनोज सैनी की हालत नाजुक बनी हुई है। घायल मनोज सैनी का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने सुनाई दास्ता
पुलिस का कहना है कि दरोगा और सिपाही को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। सब इंस्पेक्टर की मौत की खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने घायल सिपाही का हाल जाना। फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी पहुंचे जिनका भी रो-रो कर बुरा हाल है। ।

गोरखपुर: 17 वर्षीय किशोर का मिला शव, जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत

ज्ञानवापी मामला: काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत ने किया ऐलान, शिवलिंग की पूजा के लिए उठाएंगे बड़ा कदम

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Varanasi Breaking : 250 से ज्यादा बच्चों से हैवानियत करने वाला हैवान गिरफ्तार
मेरठ पुलिस की शर्मनाक हरकत! CCTV में कैद हुआ सच, शव फेंककर भागे सिपाही