गोरखपुर: 17 वर्षीय किशोर का मिला शव, जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत

Published : May 21, 2022, 05:40 PM IST
गोरखपुर: 17 वर्षीय किशोर का मिला शव, जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत

सार

गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक किशोर का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है। 

रजत भट्ट
गोरखपुर:
सहजनवा थाना क्षेत्र के सिंगरोहा गांव के पहले बाग में चोरी का सामान वापस लाने गए युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। दरअसल मामला कुछ यूं है कि हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के कुईकोल निवासी ओमसत्य सिंह का 17 वर्षीय लड़का धनंजय सिंह पिछले दो सालों से सहजनवा अंतर्गत घघसरा बाजार निवासी रविंद्र सिंह के वहां रहकर पढ़ाई करता था। रिश्ते में रविंद्र सिंह इसके मामा लगा करते थे। लेकिन शुक्रवार घघसरा बाजार के एक कपड़े की दुकान में चोरी करते समय धनंजय पकड़ा गया, जहां कपड़े के मालिक ने उसे घघसरा बाजार की पुलिस चौकी पर ले गया।

मामा की बाइक से कूदकर भागा था धनंजय, बगीचे में मिली लाश
सूचना मिलने पर मामा रविंद्र सिंह जब पुलिस चौकी पहुंचे तो उन्हें भी इस बात की खबर हुई कि धनंजय ने कपड़े की दुकान से चोरी की है। फिर उसी कपड़े को वापस लाने के लिए मामा रविंद्र सिंह धनंजय को अपनी गाड़ी पर बैठा कर ले जा रहे थे, तभी अचानक थोड़ी दूर जाने के बाद धनंजय उनके गाड़ी से कूद कर भाग गया। लेकिन मामा धनंजय द्वारा बताए गए जगह पर जाकर कपड़ा वापस लाएं और दुकानदार को दे दिया। जिससे पुलिस चौकी पर मामला समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया और दुकानदार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

बाग में मिला शव
लेकिन तभी काफी देर होने के बाद मामा धनंजय को खोजने लगे तभी उनको सूचना मिली कि सिहोरवां  गांव के पहले बाग में किसी का शव मिला हैं। मामा जब वहां पहुंचे तो वह शव धनंजय का ही था मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस की छानबीन में किशोर के शरीर पर कोई निशान नहीं मिले हैं। इसीलिए जहरीले पदार्थ खाकर मौत होने की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में सहजनवा थानेदार अंजुल कुमार चतुर्वेदी ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बलरामपुर में बीच बाजार में अचानक गैस सिलिंडर हुआ ब्लास्ट, इलाके में मच गई भगदड़

बहुबली विजय मिश्रा के भतीजे पर कसा शिकंजा, दो मंजिला मकान को किया गया सीज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!