शाहजहांपुर: बेटा कर रहा था तेरहवीं, चाचा के पास आया पिता का फोन, अस्पताल पहुंच परिजन हुए हैरान

शाहजहांपुर में एक युवक ने अज्ञात शव को अपना पिता समझकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया। तेरहवीं के दिन युवक को जानकारी मिली कि उसके पिता मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। जिसके बाद पुलिस अब अज्ञात की पहचान करवाने में जुटी है।

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। शाहजहांपुर में एक युवक ने अपने पिता की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया। अंतिम संस्कार के बाद बेटा अपने पिता की तेरहवीं की तैयारियों में जुट गया। इसी दौरान उसे जानकारी हुई कि उसके पिता जिंदा हैं और उसने किसी अज्ञात व्यक्ति को अपना पिता समझकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना के बाद पिता को जीवित देख परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

अज्ञात को पिता समझ किया अंतिम संस्कार
यह मामला थाना चौक कोतवाली इलाके का है। जहां पर बीते 22 अगस्त को कोतवाली पुलिस को एक 60 वर्षीय अज्ञात का शव मिल था। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पसगवां गांव निवासी इंद्र कुमार ने अज्ञात शव की पहचान अपने पिता रनालाल के रूप में की थी। जिसके बाद इंद्र कुमार ने अज्ञात के शव को अपना पिता समझकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया। तेरहवीं के दिन युवक के चाचा के पास अस्पताल के मरीज का फोन आया और जानकारी हुई कि युवक के पिता जीवित हैं और वह एक माह से मेडिकल कॉलेज में भर्ती होकर अपनी टूटी टांग का इलाज करा रहे थे। पिता के जिंदा होने की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल में उन्हें जिंदा देख कर सन्न रह गए। 

Latest Videos

शव पहचानने में बेटे से हुई गलती
जैसे ही लोगों को यह सूचना मिली तो तीमारदारों की मेडिकल कॉलेज में भीड़ लग गई। अपने पिता को जिंदा देख कर इंद कुमार ने थाने जाकर पुलिस को लिखित तौर पर बताया कि उनके पिता जिंदा हैं। उनसे शव को पहचानने में गलती हो गई। क्योंकि जो शव उनको मिला था उसके दाढ़ी-मूछे बढ़ी हुई थीं। इसलिए वह उन्हें पहचान नहीं पाए। युवक ने बताया कि एक महीने से लापता चल रहे उसके पिता जिंदा हैं। अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार, पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस के सामने एक नया पेंच फंस गया है कि जिस मृतक का अंतिम संस्कार हुआ है वह कौन था। पुलिस व्यक्ति की पहचान कराने के लिए लोगों से पूछताछ कर रही है।

मुरादाबाद के गैंगस्टर ने खुद की मौत का रचा खेल, शाहजहांपुर पुलिस ने सात सालों बाद इस तरह से किया खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh