मेरठ में मजदूरी की रकम मांगने पर ठेकेदार की शर्मनाक हरकत, छह बच्चों को बंधक बनाकर की पिटाई

Published : Jun 10, 2022, 03:16 PM IST
मेरठ में मजदूरी की रकम मांगने पर ठेकेदार की शर्मनाक हरकत, छह बच्चों को बंधक बनाकर की पिटाई

सार

मेरठ में मेहनताना मांगने पर बाग के ठेकेदार ने बंधक बनाकर छह बच्चों की पिटाई कर दी। किसी तरह बच्चे बंधन मुक्त होकर घर पहुंचे और स्वजन को आपबीती सुनाई। थाने में सुनवाई ने होने पर परिजनों ने एसएसपी ऑफिस में जमकर हंगाम किया जिसके बाद एसपी देहात ने मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया।

मेरठ: उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ से शर्मनाक हरकत सामने आई है। एक ठेकेदार ने बच्चों को बंधक बनाकर पिटाई कर दी। जबकि बिना किसी बाते के इस हरकत को अंजाम दिया। बच्चों ने तो अपनी मजदूरी की ठेकेदार से मेहनताना मांगी थी। इसी बाद पर बाग के ठेकेदार ने बंधक बनाकर छह बच्चों की पिटाई कर दी। लेकिन किसी तरह से बच्चे खुद को बचाते हुए वहां से भाग निकले और पूरी आपबीती अपने परिजनों को सुनाई। इसके बाद ठेकेदार के खिलाफ थाने पर तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं एसपी देहात ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए है।

ठेकेदार ने झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी 
यह मामला शहर के सरधना थाना क्षेत्र के गांव मदारपुरा का है। इस गांव में रणवीर सिंह का आम का बाग है। छोटे व सलमान ने बाग ठेके पर ले रखा है। गांव टेहरकी के रहने वाले सतीश ने बताया कि उनके बेटे रोहन उसके साथी प्रियांशु, अवनीत, विजय, चेतन समेत छह बच्चों से जबरन आम के बाग में एक माह तक मजदूरी कराई गई। इतना ही नहीं बाग के ठेकेदार ने बच्चों पर मोबाइल चोरी के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी थी। बच्चों ने डर की वजह से इस बात की जानकारी परिजनों को नहीं दी। 

महीना पूरे होने के बाद बच्चों ने मांगी थी मेहनताना
एक महीने पूरे होने पर बच्चों ने अपना मेहनताना मांगा तो ठेकेदार ने उनकी पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी। पीड़ित बच्चों के परिजनों ने थाने स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद एसपी देहात केशव कुमार मिश्रा ने तहरीर के आधार पर ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। बच्चों के साथ हो रहे इस तरह के जुर्म देखने को मिल जाते है। 

बच्चों के बीच बढ़ रहा लोकप्रियता का ग्राफ, 'टाफी बाबा' के नाम से मशहूर हो रहे सीएम योगी

पति और बेटों ने मां को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, प्रेमी की भी कर दी हत्या

बेटे की जिद के आगे झुक गया पिता, गेम खेलने के लिए कर्ज पर दिलाया 55 हजार का मोबाइल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर