मेरठ में मजदूरी की रकम मांगने पर ठेकेदार की शर्मनाक हरकत, छह बच्चों को बंधक बनाकर की पिटाई

मेरठ में मेहनताना मांगने पर बाग के ठेकेदार ने बंधक बनाकर छह बच्चों की पिटाई कर दी। किसी तरह बच्चे बंधन मुक्त होकर घर पहुंचे और स्वजन को आपबीती सुनाई। थाने में सुनवाई ने होने पर परिजनों ने एसएसपी ऑफिस में जमकर हंगाम किया जिसके बाद एसपी देहात ने मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया।

मेरठ: उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ से शर्मनाक हरकत सामने आई है। एक ठेकेदार ने बच्चों को बंधक बनाकर पिटाई कर दी। जबकि बिना किसी बाते के इस हरकत को अंजाम दिया। बच्चों ने तो अपनी मजदूरी की ठेकेदार से मेहनताना मांगी थी। इसी बाद पर बाग के ठेकेदार ने बंधक बनाकर छह बच्चों की पिटाई कर दी। लेकिन किसी तरह से बच्चे खुद को बचाते हुए वहां से भाग निकले और पूरी आपबीती अपने परिजनों को सुनाई। इसके बाद ठेकेदार के खिलाफ थाने पर तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं एसपी देहात ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए है।

ठेकेदार ने झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी 
यह मामला शहर के सरधना थाना क्षेत्र के गांव मदारपुरा का है। इस गांव में रणवीर सिंह का आम का बाग है। छोटे व सलमान ने बाग ठेके पर ले रखा है। गांव टेहरकी के रहने वाले सतीश ने बताया कि उनके बेटे रोहन उसके साथी प्रियांशु, अवनीत, विजय, चेतन समेत छह बच्चों से जबरन आम के बाग में एक माह तक मजदूरी कराई गई। इतना ही नहीं बाग के ठेकेदार ने बच्चों पर मोबाइल चोरी के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी थी। बच्चों ने डर की वजह से इस बात की जानकारी परिजनों को नहीं दी। 

Latest Videos

महीना पूरे होने के बाद बच्चों ने मांगी थी मेहनताना
एक महीने पूरे होने पर बच्चों ने अपना मेहनताना मांगा तो ठेकेदार ने उनकी पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी। पीड़ित बच्चों के परिजनों ने थाने स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद एसपी देहात केशव कुमार मिश्रा ने तहरीर के आधार पर ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। बच्चों के साथ हो रहे इस तरह के जुर्म देखने को मिल जाते है। 

बच्चों के बीच बढ़ रहा लोकप्रियता का ग्राफ, 'टाफी बाबा' के नाम से मशहूर हो रहे सीएम योगी

पति और बेटों ने मां को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, प्रेमी की भी कर दी हत्या

बेटे की जिद के आगे झुक गया पिता, गेम खेलने के लिए कर्ज पर दिलाया 55 हजार का मोबाइल

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts