बाइक सवार बदमाशों ने महिला शिक्षिका के साथ लूट की वारदात को दिया अंजाम, सीसीटीवी फुटेज के सहारे पड़ताल जारी

Published : Apr 11, 2022, 04:44 PM IST
बाइक सवार बदमाशों ने महिला शिक्षिका के साथ लूट की वारदात को दिया अंजाम, सीसीटीवी फुटेज के सहारे पड़ताल जारी

सार

उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में महिला शिक्षिका के साथ लूट की वारदात सामने आई है। बाइक सवार बदमाशों द्वारा अंजाम दी गई इस वारदात के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। लूट के बाद दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से पड़ताल जारी है। 

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र से एक लूट की घटना सामने आई। थाना अंतर्गत क्षेत्र के सिटी के मुजफ्फरनगर बस स्टैंड के पास एक महिला टीचर से दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने लूट की इस घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही सीओ सिटी भारी संख्या में पुलिस बल के मामले की पड़ताल में जुट गए। लूट होने के बाद दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पुलिस आगे की तफ्तीश में जुटी हुई है। वहीं आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए हैं। 

बाइक सवार बदमाशों ने की लूट 
जनपद शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी शामली में दिन निकलते ही यह घटना सामने आई। घटना में जब स्कूल जाते वक्त महिला टीचर से दो बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद पीड़िता ने आरोपियों का दौड़ कर पीछा करने का भी प्रयास किया। हालांकि वह वहीं गिरकर बेहोश हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर पुलिस को सूचित किया। महिला टीचर का कहना है कि वह अपने घर से सुबह स्कूल में जाने के लिए निकली थी, वह घर से पैदल भिक्की मोड़ पर जा रही थी। इसी दौरान मैडम का फोन आया तो वह उनसे बात कर रही थी। इसी बीच बाइक सवार दो युवक आए और उसका मोबाइल छीनकर मौके से फरार हो गए।

जांच में जुटी पुलिस 
दूसरी ओर दिनदहाड़े हुई महिला से लूट के मामले में जहां पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वही जितेंद्र कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने बाइकर्स गैंग को पकड़ने के लिए दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई आगे शुरू कर दी। हालांकि अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस अब पीड़िता की शिकायत पर आगे की कार्रवाई कर रही है। उधर इस मामले में सीओ सिटी का कहना है कि गुंजन सैनी नाम की एक महिला से एक बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल की लूट की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई को लेकर टीम का गठन किया है। घटना का जल्द ही अनावरण किया जाएगा। 

गाजियाबाद में आग से 100 से ज्यादा झुग्गियां हुई खाक, सीएम योगी ने 24 घंटे के भीतर मदद पहुंचाने का दिया निर्देश

स्वतंत्र देव सिंह बोले- भूजल प्रबंधन को बेहतर और वर्षा के जल को सरंक्षित करने के लिए तेजी से किया जा रहा काम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की मदद से मधुमक्खीवाला को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, न्यूज़ीलैंड देगा ग्लोबल ब्रांडिंग सपोर्ट
'विकसित भारत विजन 2047 में यूपी की सबसे बड़ी भूमिका'- CM योगी आदित्यनाथ