बाइक सवार बदमाशों ने महिला शिक्षिका के साथ लूट की वारदात को दिया अंजाम, सीसीटीवी फुटेज के सहारे पड़ताल जारी

उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में महिला शिक्षिका के साथ लूट की वारदात सामने आई है। बाइक सवार बदमाशों द्वारा अंजाम दी गई इस वारदात के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। लूट के बाद दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से पड़ताल जारी है। 

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र से एक लूट की घटना सामने आई। थाना अंतर्गत क्षेत्र के सिटी के मुजफ्फरनगर बस स्टैंड के पास एक महिला टीचर से दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने लूट की इस घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही सीओ सिटी भारी संख्या में पुलिस बल के मामले की पड़ताल में जुट गए। लूट होने के बाद दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पुलिस आगे की तफ्तीश में जुटी हुई है। वहीं आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए हैं। 

बाइक सवार बदमाशों ने की लूट 
जनपद शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी शामली में दिन निकलते ही यह घटना सामने आई। घटना में जब स्कूल जाते वक्त महिला टीचर से दो बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद पीड़िता ने आरोपियों का दौड़ कर पीछा करने का भी प्रयास किया। हालांकि वह वहीं गिरकर बेहोश हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर पुलिस को सूचित किया। महिला टीचर का कहना है कि वह अपने घर से सुबह स्कूल में जाने के लिए निकली थी, वह घर से पैदल भिक्की मोड़ पर जा रही थी। इसी दौरान मैडम का फोन आया तो वह उनसे बात कर रही थी। इसी बीच बाइक सवार दो युवक आए और उसका मोबाइल छीनकर मौके से फरार हो गए।

Latest Videos

जांच में जुटी पुलिस 
दूसरी ओर दिनदहाड़े हुई महिला से लूट के मामले में जहां पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वही जितेंद्र कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने बाइकर्स गैंग को पकड़ने के लिए दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई आगे शुरू कर दी। हालांकि अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस अब पीड़िता की शिकायत पर आगे की कार्रवाई कर रही है। उधर इस मामले में सीओ सिटी का कहना है कि गुंजन सैनी नाम की एक महिला से एक बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल की लूट की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई को लेकर टीम का गठन किया है। घटना का जल्द ही अनावरण किया जाएगा। 

गाजियाबाद में आग से 100 से ज्यादा झुग्गियां हुई खाक, सीएम योगी ने 24 घंटे के भीतर मदद पहुंचाने का दिया निर्देश

स्वतंत्र देव सिंह बोले- भूजल प्रबंधन को बेहतर और वर्षा के जल को सरंक्षित करने के लिए तेजी से किया जा रहा काम

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result