निकाह से चंद घंटे पहले लापता हुआ दुल्हा, दुल्हन करती रही इंतजार, युवक को वापस लाने में छूटे पुलिस के पसीने

Published : Nov 10, 2022, 04:29 PM IST
निकाह से चंद घंटे पहले लापता हुआ दुल्हा, दुल्हन करती रही इंतजार, युवक को वापस लाने में छूटे पुलिस के पसीने

सार

यूपी के शामली में अपनी शादी का कार्ड बांटने निकला एक युवक लापता हो गया। इसके बाद पुलिस ने युवक को उसकी प्रेमिका के साथ बरामद किया। इस दौरान युवक ने मंगेतर के साथ निकाह करने से इंकार कर दिया। करीब 10 दिन पहले युवक की सगाई हुई थी।

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। जिले के गढ़ीपुख्ता क्षेत्र में अपनी शादी का कार्ड बांटने निकला युवक संदिग्द परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों के तलाश करने पर भी युवक का पता नहीं चल सका। इसके बाद युवक के परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी और ढूंढने की गुहार लगाई। पुलिस ने जब युवक को तलाशना शुरू किया तो उसका सुराग मिल गया। जिसके बाद पुलिस युवक को पकड़कर अपने साथ वापस लेकर आई। पुलिस की उपस्थिति में युवक के घरवालों ने लड़की पक्ष के घर पहुंचकर निकाह की रस्म पूरी की।

10 दिन पहले हुई थी युवक की सगाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले दो सगे भाइयों का निकाह चौसाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दो बहनों के साथ तय हुआ था। लगभग 10 दिन पहले लड़की पक्ष के लोग सगाई कर के गए थे। इसके बाद दोनों पक्षों में धूमधाम से शादी की तैयारियां की जाने लगी। बीते बुधवार को दोनों भाइयों का निकाह होना था। इस दौरान युवक शादी का कार्ड बांटने की बात कहकर घर से निकल गया। जब देर शाम तक वह वापस नहीं आया तो उसके घरवालों ने उसे रिश्तेदारों और अन्य स्थान पर तलाशना शुरूकर दिया। इस दौरान युवक का मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण घरवालों की परेशानी और बढ़ गई।

प्रेमिका का साथ मिला दुल्हा
वहीं मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने युवक के फोन की लोकेशन पता की तो पहली लोकेशन बागपत में मिली। इसके बाद देर रात थानाभवन के एक गांव में उसकी लोकेशन मिली। जब पुलिस ने युवक के नंबर पर कॉल की तो युवक ने पुलिस को जानकारी दी कि वह अपनी प्रेमिका के पास है। युवक ने पुलिस से कहा कि वह अपनी प्रेमिका के साथ निकाह करेगा। घरवालों के समझाने के बाद भी युवक अपनी मंगेतर के साथ शादी को तैयार नहीं हुआ तो थाना प्रभारी ने युवक को कड़ी हिदायत दी। इसके बाद युवक घर वापस आने के बाद निकाह के लिए तैयार हुआ। बता दें कि यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

शामली: ढाई फीट के अजीम का एक और वीडियो वायरल, बेगम के दुपट्टे से लिपटकर जमकर किया डांस

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अस्पताल में इंसानियत शर्मसार, 8 महीने की गर्भवती महिला के पेट में मारी लात
5 तस्वीरों में देखिए कितना भयानक था मथुरा हादसा: खरोंच-खरोंच कर पॉलिथीन में भरे शवों के टुकड़े