शाहीनबाग में मिली हेरोइन की खेप के तार यूपी के कैराना से जुड़े, एटीएस जल्द ले सकती है एक्शन

शाहीनबाग में पकड़ी गई हेरोइन के खेप के तार यूपी के शामली जनपद से जुड़ते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। मामले में जल्द ही कई गिरफ्तारी होने के आसार भी जताए जा रहे हैं। इसको लेकर लगातार तैयारी जारी है। 

शामली: शाहीनबाग में 100 करोड़ कीमत की हेरोइन मामले में उत्तर प्रदेश से भी तार जुड़ते दिखाई पड़ रहे हैं। दरअसल हेरोइन और अन्य मादक पदार्थ की बरामदगी और उसे लाने वाले अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों के गिरोह के तार शामली जनपद के कस्बा कैराना और मुजफ्फरनगर से जुड़ते दिखाई पड़ रहे हैं। इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली की टीम ने गुरुवार को कैराना से दो लोगों को हिरासत में लिया। 

आरोपी को भी किया गया गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात तकरीबन साढ़े आठ बजे टीम फिर से कैराना पहुंची। जहां टीम ने थाने में डेरा डाल दिया। जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही बड़ी कार्रवाई सामने आ सकती है। ज्ञात हो कि दक्षिणी दिल्ली के शाहीनबाग इलाके में एक फ्लैट से सौ करोड़ की हेरोइन और अन्य मादक पादर्थ समेत 30 लाख रुपए बरामद किए गए थे। इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया था। 

Latest Videos

इस चीज को लेकर भी जताई जा रही आशंका

इस पूरे प्रकरण में एनसीबी के महानिदेशक एसएन प्रधान में जांच एजेंसी से बातचीत में बताया कि एटीएस टीम ने कुछ लोगों को पकड़ा है। इन लोगों को टीम ने मुजफ्फरनगर और कैराना से पकड़ा है। वहीं कुछ दिन पहले एक ऑपरेशन में दूसरे देश के नागरिक को भी पकड़ गया है। जिसके बाद इस नेटवर्क का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि पूरी संभावनाएं है कि यह नार्को-आतंकवाद मॉड्यूल से जुड़ा हो सकता है। 

हो सकती है कई गिरफ्तारी

फिलहाल इस पूरे मामले में अभी छानबीन जारी है। जिसके बाद कई बड़े खुलासे होने के आसार जताए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि अभी इस पूरे प्रकरण में कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी की जा सकती है। टीमें लगातार पूरे मामले की छानबीन को लेकर जुटी हुई हैं। 

सहारनपुर को सुरक्षित ठिकाना समझते हैं बांग्लादेशी, स्थानीय पुलिस से लेकर खुफिया विभाग तक को नहीं लगती है भनक

आजम खान के खिलाफ जया प्रदा की याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया खारिज, जानिए क्या था पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम