शाहीनबाग में मिली हेरोइन की खेप के तार यूपी के कैराना से जुड़े, एटीएस जल्द ले सकती है एक्शन

Published : Apr 30, 2022, 04:57 PM IST
शाहीनबाग में मिली हेरोइन की खेप के तार यूपी के कैराना से जुड़े, एटीएस जल्द ले सकती है एक्शन

सार

शाहीनबाग में पकड़ी गई हेरोइन के खेप के तार यूपी के शामली जनपद से जुड़ते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। मामले में जल्द ही कई गिरफ्तारी होने के आसार भी जताए जा रहे हैं। इसको लेकर लगातार तैयारी जारी है। 

शामली: शाहीनबाग में 100 करोड़ कीमत की हेरोइन मामले में उत्तर प्रदेश से भी तार जुड़ते दिखाई पड़ रहे हैं। दरअसल हेरोइन और अन्य मादक पदार्थ की बरामदगी और उसे लाने वाले अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों के गिरोह के तार शामली जनपद के कस्बा कैराना और मुजफ्फरनगर से जुड़ते दिखाई पड़ रहे हैं। इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली की टीम ने गुरुवार को कैराना से दो लोगों को हिरासत में लिया। 

आरोपी को भी किया गया गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात तकरीबन साढ़े आठ बजे टीम फिर से कैराना पहुंची। जहां टीम ने थाने में डेरा डाल दिया। जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही बड़ी कार्रवाई सामने आ सकती है। ज्ञात हो कि दक्षिणी दिल्ली के शाहीनबाग इलाके में एक फ्लैट से सौ करोड़ की हेरोइन और अन्य मादक पादर्थ समेत 30 लाख रुपए बरामद किए गए थे। इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया था। 

इस चीज को लेकर भी जताई जा रही आशंका

इस पूरे प्रकरण में एनसीबी के महानिदेशक एसएन प्रधान में जांच एजेंसी से बातचीत में बताया कि एटीएस टीम ने कुछ लोगों को पकड़ा है। इन लोगों को टीम ने मुजफ्फरनगर और कैराना से पकड़ा है। वहीं कुछ दिन पहले एक ऑपरेशन में दूसरे देश के नागरिक को भी पकड़ गया है। जिसके बाद इस नेटवर्क का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि पूरी संभावनाएं है कि यह नार्को-आतंकवाद मॉड्यूल से जुड़ा हो सकता है। 

हो सकती है कई गिरफ्तारी

फिलहाल इस पूरे मामले में अभी छानबीन जारी है। जिसके बाद कई बड़े खुलासे होने के आसार जताए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि अभी इस पूरे प्रकरण में कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी की जा सकती है। टीमें लगातार पूरे मामले की छानबीन को लेकर जुटी हुई हैं। 

सहारनपुर को सुरक्षित ठिकाना समझते हैं बांग्लादेशी, स्थानीय पुलिस से लेकर खुफिया विभाग तक को नहीं लगती है भनक

आजम खान के खिलाफ जया प्रदा की याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया खारिज, जानिए क्या था पूरा मामला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Shocking! मां की हत्या के बाद 2 घंटे शव के पास बैठा रहा बेटा, हैरान कर देगी ये वारदात
हिंदू युवती को हुआ 3 बच्चों की मां से प्यार, सहारनपुर में समलैंगिक रिश्ते का अनोखा ट्विस्ट