आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर फ्री में दिया जा रहा था मीट, यूपी के शामली जिले में चल रही अवैध बिक्री

यूपी के जिले शामली से एक अनोखा ही मामला सामने आया है। इस जिले में आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर फ्री में मीट दिया जा रहा है। पुलिस को सूचना मिलने पर अफसरों में हड़कंप मच गया। तो वहीं साइबर क्राइम की टीम भी पहुंचकर मीट के दुकानदार से बात कर रही है।

शामली: उत्तर प्रदेश के जिले शामली में जलालाबाद कस्बे से एक अनोखा मामला सामने आया है। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे किनारे पर प्रदीप की मीट की दुकान है। लेकिन वो मीट को बेचने के लिए एक अनोखा ही तरीका अपना रहा था। काफी समय से प्रदीप की मुर्गा मीट की दुकान पर आधार कार्ड की छाया प्रति यानी फोटो कॉपी लेकर व ओरिजिनल आधार कार्ड देखकर मुर्गें का मीट फ्री में दिया जा रहा है।

मीट बेचने वाले दोनों युवक दिल्ली से आए 
मुर्गा मीट की दुकान का मालिक प्रदीप आधार कार्ड देखकर लोगों को फ्री में मीट बेच रहा था। जिसकी जानकारी गुरुवार को पुलिस चौकी प्रभारी को मिली। गुरुवार यानी 21 अप्रैल को पुलिस चौकी प्रभारी को सूचना मिली की दिल्ली से आए दो युवक आधार कार्ड लेकर मीट दुकान पर फर्जी तरीके से किसी योजना में आधार कार्ड लगा रहे हैं।

Latest Videos

खाताधारकों से पैसे हो सकते हस्तांतरित
प्रदीप की मुर्गा मीट की दुकान तो है लेकिन यह दिल्ली से आया है। प्रदीप के साथ उसका एक साथी भी है। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली कि अवैध रूप से बिक्री कर दो युवक आधार कार्ड देखकर और उसकी फोटो कॉपी लेकर मीट बेच रहे है तो पुलिस भी वहां पहुंच गई। युवक फर्जी तरीके से किसी योजना में आधार कार्ड लगा रहे है। जिसकी वजह से आने वाले समय में खाताधारकों के खाते से धन हस्तांतरित भी हो सकता है। आधार कार्ड का लिंक बैंक खातों में हो रहा है। 

दोपहर बाद पुलिस चौकी पर पहुंची साइबर टीम
गुरुवार को पुलिस चौकी प्रभारी को सूचना मिली कि दिल्ली से आए दो युवक आधार कार्ड लेकर मीट दुकान पर फर्जी तरीके से किसी योजना में आधार कार्ड लगा रहे हैं। ऐसी शिकायत मिलने पर चौकी प्रभारी विजय त्यागी दोनों युवकों को पूछताछ के लिए पुलिस चौकी ले गए। इसी बीच पुलिस चौकी पर दोनों युवकों को छुड़ाने के लिए कुछ लोग काफी देर तक सक्रिय भी रहे। करीब दोपहर के बाद पुलिस चौकी पर जिले की साइबर क्राइम टीम भी पहुंच गई। टीम के पहुंचने के बाद दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। जिसके बाद साइबर क्राइम टीम से जुड़े निरीक्षकों ने बताया कि जांच के बाद ही पूरा मामला पता चल सकेगा।

यूपी में स्कूल बसों की फिटनेस के लिए चलेगा विशेष अभियान, गाजियाबाद हादसे से नाराज सीएम योगी ने दिए निर्देश

अर्धनग्न हालत में मिला महिला का शव, कुछ दूर काली पन्नी में श्रृंगार का सामान और साड़ी को लेकर उठ रहे कई सवाल

गो-तस्कर अकबर बंजारा के खौफनाक सच ने सुरक्षा एजेंसियां को भी किया अलर्ट, इस तरह आईएसआई को पहुंच रहा था पैसा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh