आदित्य ठाकरे के अयोध्या पहुंचने से पहले शिवसैनिक रवाना, संजय राउत ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए कही बड़ी बात

Published : Jun 14, 2022, 01:55 PM IST
आदित्य ठाकरे के अयोध्या पहुंचने से पहले शिवसैनिक रवाना, संजय राउत ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए कही बड़ी बात

सार

आदित्य ठाकरे के अयोध्या पहुंचने से पहले सैकड़ों शिवसैनिक वहां से रवाना हो चुके हैं। यह सभी ट्रेन के जरिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। इस बीच संजय राउत ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एक बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसको लेकर बैठक होगी।

अनुराग शुक्ला 
अयोध्या:
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के पुत्र व कैबिनेट मंत्री युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे 15 जून को रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं। इससे पहले ट्रेन से सैकड़ों की संख्या में शिवसैनिक मुंबई से अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं। तैयारियों की जानकारी देते हुए संजय राउत ने बताया कि अयोध्या आंदोलन से शिवसेना जुड़ी रही है। यहां हम पहली बार नहीं आ रहे हैं। यहां आने का राजनैतिक मतलब नहीं है। उन्होंने बताया 15 जून को 11 बजे आदित्य ठाकरे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद वे अयोध्या के राम नगर के इस्कॉन मंदिर, 4:30 बजे हनुमानगढ़ी, 5 बजे रामलला का दर्शन और मंदिर निर्माण का कार्य देखने के बाद 6 बजे लक्ष्मण किला और 6:45 बजे सरयू की आरती में शामिल होंगे। उन्होंने बताया लखनऊ से लेकर अयोध्या तक स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

राष्ट्रपति चाहिए तो शरद पवार, रबड़ स्टांप चाहिए तो बहुत हैं
शिवसेना के सीनियर लीडर संजय रावत ने कहा शरद पवार इस देश के अनुभवी और बड़े नेता हैं। उन्होंने कहा 15 जून को दिल्ली में एक बैठक हो रही है। जिसे बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बुलाई है। उन्होंने बताया इसमे गैर भाजपा शासित राज्य के लोगों को बुलाया गया है। बैठक का नेतृत्व शरद पवार करेंगे। उस बैठक में राष्ट्रपति के चुनाव की रणनीति तय होगी। उन्होंने कहा राष्ट्रपति चाहिए तो शरद पवार है रबड़ स्टांप चाहिए तो बहुत है।

सत्ता दल केंद्रीय जांच एजेंसियों से करा रही है उत्पीड़न की कार्रवाई
संजय राउत ने कहा देश के सभी राजनीतिक दोनों को एक साथ हमलावर होना चाहिए। जो भी सरकार से सवाल पूछते हैं उन सभी के ऊपर आज सत्ताधारी केंद्रीय जांच एजेंसी के माध्यम से हमले कर रहे हैं ।उन्होंने कहा यह देश के लिए ठीक नहीं है।

देवरिया में नींद में धारदार हथियार से की गई पिता-पुत्र की हत्या, घायल एक की हालत गंभीर

कानपुर पुलिस ने 150 बच्चों से बनाया खून का रिश्ता, कहीं और नहीं मिलती है ऐसी मिसाल

रायबरेली: 2 माह से बाहर था पति, घर पर एक ही रस्सी से लटकता मिला पत्नी और दो बेटियों का शव

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

स्टार्टअप इंडिया की नई धड़कन बना उत्तर प्रदेश, जानिए क्या है CM योगी का मूल मंत्र
UP: नशे में धुत दूल्हा… दुल्हन बोली - गरीब से कर लूंगी शादी, इससे नहीं, सिखाया सबक