शिवसेना सांसद संजय राऊत ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- 'शिवसेना प्रत्याशियों से भाजपा घबराई'

यूपी विधानसभा चुनाव में नेता लगातार अपने विपक्षी दल को घेरने में नहीं चूक रहे है। हाल ही में शिवसेना राज्यसभा सदस्य और प्रवक्ता संजय राऊत ने भाजपा पर हमला बोला है।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Vidhansabha Election 2022) को लेकर सभी दल प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर रहे तो वहीं दूसरी ओर नेताओं की राजनीतिक बयानबाजी भी समय के साथ तेज होती जा रही। नेता लगातार अपने विपक्षी दल को घेरने में नहीं चूक रहे है। हाल ही में शिवसेना राज्यसभा सदस्य और प्रवक्ता संजय राऊत (Sanjay Raut) ने भाजपा पर हमला बोला है। राऊत ने ट्विट कर कहा, 'यूपी में शिवसेना प्रत्याशियों से भाजपा घबरा हुई है। अबतक 6 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द कराए गए हैं। हमारे नोयडा प्रत्याशी का पर्चा बेवजह खारिज किया गया। आरओ और डीएम सुनवाई को तैयार नहीं है। चुनावतंत्र पर दबावतंत्र का हावी होना लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।'

बता दे कि शिवसेना नेता संजय राउत ने पहले कहा था कि शिवसेना यूपी में किसी भी गठबंधन (Alliance) का हिस्सा नहीं होगी, बल्कि अकेले ही यूपी चुनाव लड़ेगी। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ हमारे वैचारिक मतभेद हैं। लेकिन हम राज्य में बदलाव चाहते हैं। हम यूपी में लंबे समय से काम कर रहे हैं। लेकिन चुनाव नहीं लड़ा क्योंकि बीजेपी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे। उस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की तारीफ करते हुए कहा था कि वह इतने ताकतवर नेता हैं कि वह कहीं से भी चुनाव लड़ेंगे, जीतेंगे ही। आगे उनका कहना था कि योगी आदित्यनाथ बड़े नेता हैं और हम उनका आदर करते हैं। साथ ही राउत ने कहा था कि शिवसेना यूपी में 50-100 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। राउत यूपी के कई हिस्सों में दौरा भी कर चुके हैं। 

उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha Election) के आगामी चुनाव को लेकर पार्टी के नेता और उम्मीदवार पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में उतरे है। 2022 के फैसले को अपने हित में लाने के लिए सभी पार्टी की कोशिश जारी है। 2022 का चुनाव देखना दिलचस्प होगा क्योंकि पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री का भी आमना-सामना होगा। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा