
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Vidhansabha Election 2022) को लेकर सभी दल प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर रहे तो वहीं दूसरी ओर नेताओं की राजनीतिक बयानबाजी भी समय के साथ तेज होती जा रही। नेता लगातार अपने विपक्षी दल को घेरने में नहीं चूक रहे है। हाल ही में शिवसेना राज्यसभा सदस्य और प्रवक्ता संजय राऊत (Sanjay Raut) ने भाजपा पर हमला बोला है। राऊत ने ट्विट कर कहा, 'यूपी में शिवसेना प्रत्याशियों से भाजपा घबरा हुई है। अबतक 6 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द कराए गए हैं। हमारे नोयडा प्रत्याशी का पर्चा बेवजह खारिज किया गया। आरओ और डीएम सुनवाई को तैयार नहीं है। चुनावतंत्र पर दबावतंत्र का हावी होना लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।'
बता दे कि शिवसेना नेता संजय राउत ने पहले कहा था कि शिवसेना यूपी में किसी भी गठबंधन (Alliance) का हिस्सा नहीं होगी, बल्कि अकेले ही यूपी चुनाव लड़ेगी। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ हमारे वैचारिक मतभेद हैं। लेकिन हम राज्य में बदलाव चाहते हैं। हम यूपी में लंबे समय से काम कर रहे हैं। लेकिन चुनाव नहीं लड़ा क्योंकि बीजेपी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे। उस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की तारीफ करते हुए कहा था कि वह इतने ताकतवर नेता हैं कि वह कहीं से भी चुनाव लड़ेंगे, जीतेंगे ही। आगे उनका कहना था कि योगी आदित्यनाथ बड़े नेता हैं और हम उनका आदर करते हैं। साथ ही राउत ने कहा था कि शिवसेना यूपी में 50-100 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। राउत यूपी के कई हिस्सों में दौरा भी कर चुके हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha Election) के आगामी चुनाव को लेकर पार्टी के नेता और उम्मीदवार पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में उतरे है। 2022 के फैसले को अपने हित में लाने के लिए सभी पार्टी की कोशिश जारी है। 2022 का चुनाव देखना दिलचस्प होगा क्योंकि पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री का भी आमना-सामना होगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।