दिल्ली रवाना हुए शिवपाल, कहा- जब अपने और परायों में नहीं पता होता भेद तो होती है महाभारत

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी से नाराजगी के बीच उन्होंने कोई बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है। वह सपा की विधायक दल की बैठक में न बुलाए जाने से नाराज थे। 

लखनऊ: समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल की बैठक में न बुलाए जाने से नाराज होकर शिवपाल यादव रविवार को दिल्ली रवाना हुए। इससे पहले उन्होंने इटावा जाकर कुछ खास लोगों से मुलाकात की। जिसके बाद अब शिवपाल यादव दिल्ली के लिए निकल पड़े हैं। वहीं उनके इस तरह से देश की राजधानी का रुख करने के बाद राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है। 

मामले को लेकर प्रसपा के वरिष्ठ नेताओं को भी खास जानकारी नहीं है। उनका कहना है कि शिवपाल इटावा से लखनऊ जाने की बात कहकर ही निकले थे। प्रसपा अध्यक्ष और जसवंतनगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव सपा की विधानमंडल दल की बैठक में न बुलाए जाने से नाराज थे। इसी के चलते वह इटावा गए थे। हालांकि यहां से वापस आकर वह दिल्ली क्यों गए इस बारे में किसी को जानकारी नहीं है। 

Latest Videos

'जब अफने और परायों में भेद न पता हो तो महाभारत होती है'
शिवपाल यादव का इससे पहले यह भी बयान सामने आया कि जब अपने और परायों में भेद नहीं पता होता है तब महाभारत होती है। उन्होंने कहा कि यह धर्म और राजनीति दोनों पर नीति लागू होती है। शिवपाल में कहा कि जिन प्रत्याशियों ने साइकिल के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा उसमें उनकी जीत सबसे बड़ी हुई है। बावजूद इसके उन्हें विधायकों की बैठक में कोई बुलावा नहीं भेजा गया। यही कारण है कि वह बैठक में शामिल नहीं हुए। 

फिलहाल शिवपाल दिल्ली के लिए किस काम औऱ किससे मुलाकात के लिए रवाना हुए इस बारे में अभी तक कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। हालांकि जानकार मानते हैं कि शिवपाल इस बार नाराजगी के चलते कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। बीते दिनों उनके सपा के साथ होने के बावजूद उनको कोई तरजीह नहीं मिली। फिर सपा की बैठक में उन्हें न बुलाया जाना कहीं न कहीं उनकी नाराजगी को और भी बढ़ा रहा है। इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। 

बरेली विधायक अरुण कुमार के मंत्री बनने के बाद अब परवान चढ़ेगा आईटी पार्क, एक साल पहले हुई थी घोषणा

किसान नेता राकेश टिकैत को अंजान नंबर से मिल रही जान से मारने की धमकी, पुलिस ने तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा

योगी सरकार 2.0 के शपथग्रहण में हुई अव्यवस्थाओं के बाद कई अधिकारियों पर गिर सकती है गाज, मांगी गई रिपोर्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal