सपा विधायक दल की बैठक में न बुलाए जाने से आहत हुए शिवपाल यादव इटावा चले गए है। साइकिल सिंबल पर चुनाव लड़े, फिर भी सपा उन्हें सहयोगी दल का मानती है। नरेश उत्तम ने कहा सभी सहयोगी दलों के नेताओं की बैठक 28 मार्च को है उसमें सभी नेता शामिल होंगे।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद राज्य की जनता को नए मुख्यमंत्री भी मिल चुके है। लेकिन अब चाचा-भतीजे यानी शिवपाल और अखिलेश के बीच फिर दूरियां बढ़ती नजर आ रही हैं। समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की शनिवार की बैठक में न बुलाने से आहत हुए शिवपाल सिंह यादव इटावा चले गए। जब समाजवादी पार्टी के विधायक मंडल की बैठक चल रही है। तब उन्होंने बैठक में शामिल न होने पर कहा था कि सभी विधायकों के पास इसकी सूचना है। लेकिन मेरे पास कोई सूचना नहीं है इसलिए मैं भी बैठक में नहीं गया। मैं दो दिनों से इस बैठक के लिए रुका था उसके बाद भी मुझे कोई सूचना नहीं मिली।
सपा शिवपाल को मनाती है सहयोगी दल का
शिवपाल प्रसपा अध्यक्ष तो जरूर है लेकिन विधानसभा चुनाव 2022 में उनको समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न साइकिल पर विधायक बने हैं। उसके बाद भी समाजवादी पार्टी उन्हें अपना मानने के बजाय सहयोगी दल का नेता मानती है। क्योंकि अखिलेश यादव ने कहा था कि उन्हें सहयोगी दल की बैठक में सभी आमंत्रित होंगे। यानी इससे साफ है कि उन्हें सहयोगियों की बैठक में बुलाने की दुहाई दी जा रही है।
प्रसपा नेताओं की उम्मीद में फेरा पानी
शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन के बाद न सिर्फ अखिलेश को अपना नेता घोषित किया बल्कि यहां तक कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे। प्रसपा नेताओं को पूरी उम्मीद थी कि सपा से गठबंधन के बाद उनकी पार्टी के नेताओं को भी मैदान में उतारा जाएगा लेकिन सिर्फ शिवपाल ही चुनाव लड़े। वह भी प्रसपा चुनाव चिह्न पर नहीं बल्कि सपा के सिंबल साइकिल पर। जिसके बाद कई प्रसपा के वरिष्ठ नेताओं ने दूसरे दलों का रुख कर गए। इसके बाद भी शिवपाल यादव चुनाव मैदान में लगे रहे।
उन्होंने अपनी विधानसभा के साथ अखिलेश की करहल सीट पर भी प्रचार किया। तीसरे चरण का चुनाव पूरा होने के बाद सपा में शिवपाल को स्टार प्रचारक घोषित किया गया। सप्ताह भर तक वह कार्यक्रम मिलने का इंतजार करते रहे। यहां तक शिवरात्रि से ठीक पहले उन्हें पूर्वांचल दौरे पर भेजा गया। उन्होंने मल्हनी सहित जिन विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा की, वहां सपा का परचम लहराया।
नरेश उत्तम ने कहा सहयोगियों की बैठक 28 को
समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने शनिवार को विधायक दल की बैठक के बाद कहा कि 28 मार्च को सपा गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेताओं को बुलाया गया है। उसमें शिवपाल, पल्लवी पटेल, ओम प्रकाश राजभर सहित अन्य नेताओं को बुलाया जाएगा।
केशव मौर्य के बेटे योगेश मौर्या का एक्सीडेंट, डिप्टी सीएम ने बताया- मामूली चोट आई लेकिन अब वो ठीक है