अखिलेश ने लिया चाचा की विधायक सदस्यता खत्म करने का फैसला, शिवपाल ने कर दिया उपचुनाव लड़ने का ऐलान

सपा से अलग होने के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) बनाने वाले शिवपाल ने कहा, अगर जसवंतनगर सीट पर उपचुनाव होते हैं तो मैं प्रसपा से चुनाव मैदान में उतरूंगा।

इटावा (उत्तर प्रदेश). सपा से विधानसभा सदस्यता रद्द करने की कार्रवाई शुरू होते ही शिवपाल सिंह यादव अपनी तैयारी में जुट गए हैं। बुधवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने जसवंतनगर सीट पर होने वाले उपचुनाव लड़ने का ऐलान किया। शिवपाल ने कहा, इस सीट पर सपा या कोई भी अन्य दल अपना दिग्गज उतार दे, कोई फर्क नहीं पड़ता। वो यहीं से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। मुझे इस सीट से कोई नहीं हरा सकता। 

मुलायम सिंह यादव के लिए कही ये बात
सपा से अलग होने के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) बनाने वाले शिवपाल ने कहा, अगर जसवंतनगर सीट पर उपचुनाव होते हैं तो मैं प्रसपा से चुनाव मैदान में उतरूंगा। यह मेरा गढ़ है। यहां मेरे खिलाफ चुनाव लड़ने वाले की जमानत जब्त हो जाएगी, क्योंकि जसवंतनगर की जनता हमारे साथ है। यही नहीं, बीते चुनावों में मैंने नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के लिए चुनाव प्रचार किया था। उन्हें भी मेरे लिए चुनाव प्रचार करना होगा।

Latest Videos

मोदी योगी सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने कहा, प्रसपा पूरे प्रदेश में किसानों की समस्या, बिजली के बढ़े दाम व अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रही है। इटावा में हुए प्रदर्शन में मैं भी शामिल हुआ। मंदी ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। केंद्र और प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है। 

क्या है पूरा मामला 
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में पार्टी के विधायक और अपने चाचा शिवपाल के विधायक पद को लेकर आपर्ति जताई है। उन्होंने चाचा की विधानसभा सदस्यता रद्द करने के लिए एक लेटर भी दिया है। माना जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष इसपर जल्द ही कोई फैसला ले सकते हैं। बता दें, शिवपाल वर्तमान में जसवंतनगर सीट से सपा विधायक हैं। अगर इनकी सदस्यता खत्म होती है तो इस सीट पर उपचुनाव होंगे। जहां शिवपाल ने दोबारा प्रसपा से चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025