
लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कुछ लाइने भी लिखीं। जानकार मानते हैं कि उनके द्वारा लिखी गई लाइने अखिलेश यादव के लिए है।
शिवपाल यादव ने दी मुबारकबाद
शिवपाल यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि, अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर जाकर मैंने उसे संतुष्ट करने का प्रयास किया। इसके बावजूद भी अगर नाराज हूं तो किस स्तर तक उसने हृदय को चोट दी होगी। हमने उसे चलना सिखाया और वो हमें रौंदते चला गया। एक बार पुनः पुनर्गठन,आत्मविश्वास व सबके सहयोग की अप्रतिम शक्ति से ईद की मुबारकबाद।
आपको बता दें कि ईद का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस बीच नेताओं के द्वारा प्रदेश वासियों को इस त्योहार की शुभकामनाएं भी दी जा रही है। इसी कड़ी में शिवपाल यादव ने भी ट्वीट के माध्यम से सभी को ईद की मुबारकबाद दी।
अखिलेश यादव ने दी मुबारकबाद
अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर प्रदेश वासियों को ईद की मुबारकबाद दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि ईद के अवसर पर सभी देशवासियों को दिली मुबारकबाद।
मायावती ने दी मुबारकबाद
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ईद के मौके पर सभी प्रदेशवासियों को मुबारकबाद और शुभकामाएं दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि, समस्त देशवासियों व ख़ासकर मुस्लिम भाई बहनों को ईद उल फित्र त्योहार की दिली मुबारकबाद व शुभकामनाएँ।
मीठी ईद पर अब्दुल्ला के कड़वे बोल आए सामने, ट्वीट में बिना नाम लिए आखिर किस पर साधा निशाना?
सनकी ने ताऊ के परिवार पर आधी रात को चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, बुजुर्ग की हुई मौत और 4 लोग घायल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।