अखिलेश से जुदा होती राहों पर लगातार आगे बढ़ते जा रहे शिवपाल, प्रसपा को लेकर उठाया ये बड़ा कदम

Published : May 06, 2022, 03:14 PM IST
अखिलेश से जुदा होती राहों पर लगातार आगे बढ़ते जा रहे शिवपाल, प्रसपा को लेकर उठाया ये बड़ा कदम

सार

शिवपाल यादव की ओर से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। शिवपाल यादव की ओऱ से बीते दिनों ही इसको लेकर ऐलान कर दिया गया था।

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की ओर से संगठन के विस्तार का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के निर्देश पर कई प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष का मनोनयन किया गया है। ज्ञात हो कि सपा के टिकट पर यूपी चुनाव जीते शिवपाल यादव ने बीते दिनों संकेत भी दिए थे। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा था कि एक सप्ताह के भीतर गठन का कार्य पूर्ण हो जाएगा। जिसके बाद अब उनके द्वारा 9 प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष का मनोनयन कर दिया गया है। 

यूपी चुनाव परिणाम के बाद से दिख रही है रार 
शिवपाल यादव और उनके भतीजे व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच रार चुनाव परिणाम के बाद से ही खुलकर सामने आ रही है। परिणाम आने के बाद विधायक दल की बैठक में न बुलाए जाने से लेकर बीजेपी के नेताओं से मुलाकात तक कई ऐसे मौके आए हैं। बीते दिनों अखिलेश यादव ने तो खुलकर मंच से भी कह दिया था कि पता नहीं क्यों बीजेपी के लोग उनके चाचा को पार्टी में लेने में इतनी देर लगा रहे हैं। हालांकि अखिलेश के इस बयान के बाद शिवपाल यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को ही मजबूत करने का संकेत दिया था। 

चुनाव के पहले ही आए थे साथ 
शिवपाल यादव और अखिलेश यादव लंबे अंतराल के बाद यूपी चुनाव 2022 से ठीक पहले ही एक साथ आए थे। उससे पूर्व में भी दोनों के बीच काफी मतभेद देखे गए थे। हालांकि चुनाव के दौरान भी राजनीतिक जानकर यह कहते रहे कि शिवपाल यादव भले ही अखिलेश यादव के साथ दिख रहे हों लेकिन वास्तविकता में दोनों के बीच कुछ खटास जरूर शेष रह गई है। इसके बाद जब परिणाम सामने आए तो समय के साथ यह खटास भी खुलकर सभी के सामने आ गई।

शिवपाल यादव ने इन चेहरों को दी जिम्मेदारी 
प्रसपा की ओर से जारी की गई लिस्ट में आशुतोष त्रिपाठी को प्रदेश अध्यक्ष युवजन सभा, नितिन कोहली को प्रदेश अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, दिनेश यादव को प्रदेश अध्यक्ष छात्र सभा, ई. मोहम्मद आलिम खान को प्रदेश अध्यक्ष लोहिया वाहिनी, अनिल वर्मा को प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, शम्मी वोहरा को प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा, संगीता यादव को प्रदेश अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, अजीत चौहान को प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता सभा और रवि यादव को प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक सभा बनाया गया है। 

 

शिवपाल यादव ने लिखा-हमने उसे चलना सिखाया और वो हमें रौंदता चला गया

अखिलेश-शिवपाल के विवाद पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य का बड़ा बयान, मुस्कुराकर बोले- 'भाजपा से कोई लेना देना नहीं'

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल