मैनपुरी से उपचुनाव के सवाल पर शिवपाल यादव ने दिया ऐसा जवाब, गरमाया राजनीतिक माहौल

मैनपुरी में उपचुनाव को लेकर तैयारी जारी है। इस बीचआगरा पहुंचे शिवपाल सिंह यादव का जवाब सुनकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इस सीट से चुनाव को लेकर तेज प्रताप भी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। 

मैनपुरी: प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। गुरुवार को आगरा पहुंचे शिवपाल यादव ने मैनपुरी से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो वह जरूर उपचुनाव लड़ेंगे। वहीं इस बीच सैफई परिवार की एकजुटता पर उन्होंने कहा कि हम भी चाहते हैं कि सभी एक हो जाएं।

शिवपाल यादव ने कहा- पार्टी तय करेगी कौन लड़ेगा कौन नहीं 
आपको बता दें कि शिवपाल यादव पूर्व राज्यमंत्री सीपी राय के आवास पर शोकसभा में शामिल होने के लिए गए हुए थे। पत्रकार वार्ता के दौरान उनसे सवाल किया गया कि तेजप्रताप यादव के मैनपुरी से चुनाव लड़ने की चर्चाएं है तो उन्होंने इसे राजनीतिक मामला बताया। इसी के साथ कहा कि कौन लड़ेगा और कौन नहीं, यह पार्टी तय करेगी। गौरतलब है कि मैनपुरी लोकसभा सीट मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हो गई है। इसके बाद चर्चाएं है कि पार्टी इस सीट से तेज प्रताप यादव को उपचुनाव में उतार सकती है। 

Latest Videos

6 माह के भीतर होना है उपचुनाव
ज्ञात हो कि नेताजी के निधन के बाद इस सीट पर 6 माह के भीतर उपचुनाव होना है। मैनपुरी हमेशा से ही सपा का मजबूत किला माना जाता है। ऐसे में नेताजी के निधन के बाद अखिलेश यादव के सामने इस सीट को बचाए रखना किसी चुनौती से कम नहीं है। पार्टी परिवार के ही किसी सदस्य को इस सीट से चुनाव में उतारने के पक्ष में नजर आ रही है। चर्चाएं यह भी हैं कि अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव या जसवंतनगर से विधायक शिवपाल यादव को भी इस सीट से चुनाव में उतार सकती है। कथिततौर पर तेज प्रताप यादव के नाम पर सभी की सहमति बन चुकी है, इसके लिए शिवपाल यादव को भी मनाया जा रहा है। 

मौत का इंजेक्शन, बचाओ-बचाओ और सन्नाटा...लड़की ने 10 कॉल करके प्रेमी को दिया खुद की मौत का एक-एक अपडेट

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी