समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान से मुलाकात के लिए चाचा शिवपाल सीतापुर जेल पहुचें। शिवपाल यादव और आजम खान की इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
सीतापुर: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सीतापुर जेल पहुंचकर आजम खान से मुलाकात की। इस दौरान शिवपाल यादव के सीतापुर जेल पहुंचने की सूचना पर भारी संख्या में उनके समर्थक भी वहां पहुंच गए। शिवपाल यादव की आजम खान के साथ इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
दोनों नेता है अखिलेश से नाराज
शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान से उस दौर में मुलाकात के लिए जेल पहुंचे हुए हैं जब दोनों ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराज बताए जा रहे हैं। यूपी चुनाव में सपा को मिली हार के बाद दोनों ही कद्दावर नेता अखिलेश यादव से नाराज हैं और उनकी यह नाराजगी सार्वजनिक तौर पर भी दिखाई दे रही हैं। शिवपाल यादव तो सभी के सामने यहां तक कह चुके हैं कि अखिलेश यादव उन्हें बाहर कर दें। वहीं बीते दिनों आजम खान के मीडिया प्रभारी ने भी नाराजगी जाहिर की थी। जिसके बाद कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया था। इन नेताओं ने पार्टी में मुस्लमान की उपेक्षा का आरोप लगाया था। कई नेताओं ने तो यहां तक कहा था कि अखिलेश मुसलमानों को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं।
बढ़ जाएगी अखिलेश की मुश्किल
आजम खान समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। वहीं शिवपाल यादव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई हैं। यह दोनों ही नेता जमीनी स्तर पर अच्छी पकड़ रखते हैं। हालांकि बीते काफी समय से ये खुद को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते रहे हैं। भले ही दोनों इस समय पार्टी से विधायक हैं लेकिन उनकी नाराजगी सभी के सामने है। बीते दिनों अखिलेश यादव ने खुद कहा था कि शिवपाल भाजपा के संपर्क में हैं। इस बीच वह आजम खान से मुलाकात के लिए पहुंचे हैं। इस मुलाकात के बाद अगर कोई बड़ा निर्णय आता हैं तो जाहिरतौर पर अखिलेश की मुश्किलें बढ़ेंगी।
शिवपाल यादव के बागी तेवरों का जवाब देंगे अखिलेश, इस नेता को अपने खेमे में बुला करेंगे डैमेज-कंट्रोल