पति ने खुद कराई थी पत्नी की दूसरी शादी, लेकिन हनीमून पर फिर कांड कर गई वो

हरिद्वार में पुलिस ने एक ऐसे पति-पत्नी को पकड़ा है, जो लोगों को बेवकूफ बनाकर रफूचक्कर हो जाता था। जानिए पूरी कहानी...

हरिद्वार, उत्तराखंड. लुटेरी दुल्हन का यह कोई पहला मामला नहीं है। लेकिन यह बाकियों से थोड़ा हटकर है। आमतौर पर कोई भी पति-पत्नी खुद को भाई-बहन के तौर पर पेश नहीं करेगा। लेकिन यहां ये दोनों लोगों के सामने ऐसे ही पेश आते थे।

हरिद्वारा पुलिस ने एक ऐसी लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है, जो अपने पति के इशारे पर शादियां करती थीं। फिर गहने-पैसे लेकर रफूचक्कर हो जाती थी। इस लुटेरी दुल्हन ने चंडीगढ़ के एक युवक से शादी करके उसे धोखा दिया। शादी के कुछ दिनों बाद ही लुटेरी दुल्हन ससुराल से 50 हजार रुपए और जेवरात लेकर फरार हो गई। पुलिस ने लुटेरी दुल्हन के साथ उसके 'रियल हसबेंड' को भी पकड़ लिया है। दरअसल, इस गिरोह का मास्टरमाइंड यही है। ये दोनों खुद को भाई-बहन की तरह सामने आते थे। इस फ्रॉड कपल को हरिद्वार से पकड़ा गया। इनका वास्तविक नाम अंजलि और महावीर है।

Latest Videos


एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि अंजलि अपना नाम बदलकर यानी पूजा बनकर चंडीगढ़ निवासी युवक से मिली थी। इसके बाद दोनों ने 18 दिसंबर को शादी कर ली थी। 7 जनवरी को दोनों हनीमून पर हरिद्वार आए थे। दोनों एक होटल में ठहरे थे। इसी बीच अंजलि मौका पाकर 50,000 रुपए और जेवरात लेकर भाग गई। पीड़ित युवक ने कोतवाली में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि इससे पहले कि अंजलि और महावीर वहां से भाग निकलते, दोनों को बस स्टैंड से पकड़ लिया गया। महावीर ने अंजलि को बहन बताकर पीड़ित युवक से मिलवाया था। पुलिस को आशंका है कि दोनों ने पहले भी ऐसे कई फ्रॉड किए होंगे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली