
बागपत. स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए है। कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है। इस बीच एक युवके 3 फोटोज ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है। यह शख्स हाथ में ग्रेनेड और जमीन पर हथियार बिछाकर फोटोज खिंचवाते नजर आ रहा है। इतनी बड़ी मात्रा में हथियारों के संग किसी को देखकर पुलिस अलर्ट हो गई है। युवक को पकड़ने छापामार कार्रवाई की जा रही है।
इस शख्स का नाम रामवीर सिंह उर्फ मोनू जाट बताया जाता है। यह बागपत जिले के बागु गांव का रहने वाला है। सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के गांव में दबिश दी। हालांकि वो गायब हो गया है। पुलिस ने आरोपी के पिता को पूछताछ के लिए उठा लिया है।
एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी को पकड़ने पुलिस लगातार सर्च कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक के पास इतने हथियार कहां से आए।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।