स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले युवक ने लगाई हथियारों की दुकान, 3 फोटोज ने पैदा किया 'डर'

Published : Aug 14, 2019, 04:34 PM IST
स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले युवक ने लगाई हथियारों की दुकान, 3 फोटोज ने पैदा किया 'डर'

सार

उत्तर प्रदेश के बागपत से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले एक युवक ने हैंड ग्रेनेड और अन्य हथियारों के साथ अपना वीडियो बनवाया और उसे वायरल कर दिया।  

बागपत. स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए है। कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है। इस बीच एक युवके 3 फोटोज ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है। यह शख्स हाथ में ग्रेनेड और जमीन पर हथियार बिछाकर फोटोज खिंचवाते नजर आ रहा है। इतनी बड़ी मात्रा में हथियारों के संग किसी को देखकर पुलिस अलर्ट हो गई है। युवक को पकड़ने छापामार कार्रवाई की जा रही है।


इस शख्स का नाम रामवीर सिंह उर्फ मोनू जाट बताया जाता है। यह बागपत जिले के बागु गांव का रहने वाला है।  सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के गांव में दबिश दी। हालांकि वो गायब हो गया है। पुलिस ने आरोपी के पिता को पूछताछ के लिए उठा लिया है।

एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी को पकड़ने पुलिस लगातार सर्च कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक के पास इतने हथियार कहां से आए।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP Education Scam: नाम बदला, दस्तावेज बदले और मिल गई सरकारी नौकरी-कैसे फेल हुआ सरकारी सिस्टम?
10 महीने पहले मर्डर का खौफनाक सचः प्यार, वासना-नफरत और धोखे की कहानी से हिला कानपुर