रूस-यूक्रेन के बीच जूता व्यापारियों को हो रहीं समस्याएं, कच्चे तेल के दाम बढ़ने से व्यापारी हैं चिंतित

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के चलते आगरा के जूता व्यपारियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आगरा के एक जूता व्यापारी ने बताया कि कच्चे तेल के दाम बढ़ने चीज़ें महंगी हो गई हैं। रूस को स्विफ्ट (SWIFT) के लेनदेन से बाहर रखने से पैसे आने में भी परेशानी हो रही है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 6, 2022 8:48 AM IST

आगरा: रूस और यूक्रेन के बीज जंग जारी है जिसका असर कई देशों में देखने को मिल रहा है। अगर बात करें भारतीय व्यवसायों की तो इसका असर बाखूबी देखा जा सकता है। दोनों देशों के बीच युद्ध के चलते आगरा के जूता व्यापारियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आगरा के एक जूता व्यापारी ने बताया कि कच्चे तेल के दाम बढ़ने चीज़ें महंगी हो गई हैं। रूस को स्विफ्ट (SWIFT) के लेनदेन से बाहर रखने से पैसे आने में भी परेशानी हो रही है। दरअसल, दोनों देशों के बीच जारी युद्ध के कारण वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है।

तेल कंपनिया बढ़ा सकती है पेट्रोल-डीजल के दाम
इधर पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते पहले से ही भारतीय बाजार में चार महीनों से पेट्रोल और डीजल (ईंधन) के दाम स्थिर बने हुए हैं। ऐसे में न सिर्फ तेल कंपनियों को घाटा हो रहा है बल्कि भारतीय व्यवसायों पर भी इसका असर दिखने लगा है। ऐसा अनुमान है कि घाटे की भरपाई के लिए तेल कंपनिया जल्द ही पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर सकती हैं।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने छात्रों से की मुलाकात
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूक्रेन से वापस प्रदेश आए छात्रों से मुलाकात की। सीएम योगी ने कहा कि कल शाम तक यूपी के 1400 छात्रों को भारत वापस लाया गया है। बाकि बचे हुए बच्चों को भी जल्द ही वापस लाया जाएगा जिसे लेकर भारत सरकार और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। यूक्रेन में 4 केंद्रीय मंत्री वहां पहुंचे हैं जो बच्चों को वापस लाने के लिए काम कर रहे हैं। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूक्रेन से वापस आए लखनऊ के छात्रों से मुलाकात करते हुए बताया कि प्रदेश में 33 नए मेडिकल कॉलेज और 2 एम्स की स्थापना की गई है। इसी के साथ प्रयास जारी है कि अगले एक साल में हर जनपद में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाए। जाहिर तौर पर छात्रों से मुलाकात के दौरान सीएम ने उन्हें यह बताने का प्रयास किया भी यूपी सरकार लगातार इस प्रयास में है कि यहां के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के विदेश न जाना पड़े। 

पीएम नरेंद्र मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक
वहीं दूसरी और यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने का सिलसिला भी लगातार जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भी भारतीय नागरिकों को निकालने के देश के प्रयासों पर चर्चा के लिए एक और उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। भारतीय छात्रों को वापस लाने के क्रम में यूक्रेन से 183 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष विमान हंगरी के बुडापेस्ट से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचा, जबकि यूक्रेन से 210 भारतीयों को लेकर भारतीय वायु सेना का विमान बुखारेस्ट (रोमानिया) से हिंडन एयरबेस (गाजियाबाद) पहुंचा। 

वाराणसी के मूर्तिकारों ने PM नरेंद्र मोदी और यूपी सरकार से मांगी मदद, महोबा खदान को दोबारा शुरू करने की मांग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024