इस शूटर ने सलमान खान को मारने के लिए ली थी 30 लाख रुपए की सुपारी, ऐसे हुआ गिरफ्तार

Published : Feb 23, 2020, 10:53 AM ISTUpdated : Feb 23, 2020, 11:26 AM IST
इस शूटर ने सलमान खान को मारने के लिए ली थी 30 लाख रुपए की सुपारी, ऐसे हुआ गिरफ्तार

सार

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के ऑफिस से 8 करोड़ रुपए लूटने वाले शक्ति नायडू गैंग के शूटर रवि भूरा ने पुलिस पूछताछ में एक बड़ा खुलासा किया है। उसने दावा किया है कि उसने एक्टर सलमान खान को मारने के लिए 30 लाख रुपए की सुपारी ली थी। इसमें उसके साथ राजस्थान का गैंगस्टर संपत मेहरा भी शामिल था।

मेरठ (Uttar Pradesh). शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के ऑफिस से 8 करोड़ रुपए लूटने वाले शक्ति नायडू गैंग के शूटर रवि भूरा ने पुलिस पूछताछ में एक बड़ा खुलासा किया है। उसने दावा किया है कि उसने एक्टर सलमान खान को मारने के लिए 30 लाख रुपए की सुपारी ली थी। इसमें उसके साथ राजस्थान का गैंगस्टर संपत मेहरा भी शामिल था। 

क्या है पूरा मामला
एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया, 18 फरवरी को मेरठ के कंकरखेड़ा में डेढ़ लाख के इनामी बदमाश शिव शक्ति नायडू को मुठभेड़ में मार गिराया गया था। लेकिन उसका साथी शूटर रवि मलिक उर्फ भूरा भाग निकला था। रवि मुजफ्फरनगर का रहने वाला है, वर्तमान में दिल्ली के जीवन पार्क कॉलोनी में रहता था। 21 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रवि पुष्प विहार में है। पुलिस ने घेराबंदी की तो वो रेलवे रोड की तरफ भगने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में रवि के पैर में गोली लगी। जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। जबकि उसके साथ फरार हो गए।

सालमाल को जोधपुर कोर्ट में दी गई थी जान से मारने की धमकी
एडीजी ने बताया, रवि ने पूछताछ में कबूल किया है कि राजस्थान के गैंगस्टर संपत नेहरा के साथ मिलकर उसने साल 2008 में हैदराबाद में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की हत्या की सुपारी ली थी। संपत नेहरा को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वर्तमान में वो तिहाड़ जेल में बंद है। जानकारी के मुताबिक, 5 जनवरी 2018 को जोधपुर कोर्ट में पेशी के दौरान गैंगस्टर लारेंस विश्नोई ने सलमान को मारने की धमकी दी थी। 

कई राज्यों में था इस गैंग का आतंक
एडीजी ने कहा, इस गैंग का आतंक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हैदराबाद समेत कई राज्यों में था। फिलहाल, रवि के सलमान खान को मारने के लिए ली गई सुपारी की जांच की जा रही है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य, सेवा निर्यात के लिए लागू की विशेष विपणन सहायता नीति
योगी सरकार का वन स्टॉप सेंटर बना महिलाओं की ताकत, न्याय से लेकर रोजगार तक बदली हजारों जिंदगियां