
बिजनौर : यूपी के बिजनौर में उधार को लेकर एक दूसरे की जान पर आमादा हो गए है। ग्राहक को सामान नहीं देने और 30 रूपये उधार नहीं चुका पाने को लेकर गुस्साए ग्राहक ने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर दुकानदार को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया है।
ये है पूरा मामला
ये मामला थाना शिवालाकला के टांडा ढाकी का है. दरअसल, गांव के ही यशपाल सिंह एक छोटी सी परचून की दुकान करते हैं. इसी दौरान गांव का ही जितेंदर दुकान से सामान खरीदने के लिए पहुंचता है। जितेंद्र ने दुकानदार यशपाल से उधार सामान मांगा तो यशपाल ने मना कर दिया, इतना ही नहीं यशपाल ने जितेंद्र पर उधार के 30 रुपये देने को भी कहा। इसी बात पर यशपाल और जितेंद्र में झगड़ा हो गया।
दुकानदार को बुरी तरह से पीटा
इस मामले में दोनों के बीत झगड़ा इतना बढ़ गया कि जितेंद्र और उसके परिजन लाठी डंडे लेकर दुकानदार यशपाल को मारने लगे। गंभीर चोट लगने के कारण यशपाल की नूरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मृत्यु हो गई। वहीं यशपाल की पत्नी पारुल को भी हमलावरों ने जमकर मारा पीटा जिसका अस्पताल में इलाज जारी है और वो जिंदगी और मौत की बीच झूल रही है।
आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
वहीं घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। पुलिस ने वादा किया है कि जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
वैवाहिक समारोह से लौट रहे दोस्तो के साथ हुआ हादसा, मौत के इस मंजर को देखकर सभी के उड़े होश
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।