30 रुपये की उधारी को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच हुई मारपीट, कहासुनी के बाद कर दी हत्या

यूपी के बिजनौर में जितेंद्र ने दुकानदार यशपाल से उधार सामान मांगा तो यशपाल ने मना कर दिया, इतना ही नहीं यशपाल ने जितेंद्र पर उधार के 30 रुपये देने को भी कहा, जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया।

बिजनौर : यूपी के बिजनौर में उधार को लेकर एक दूसरे की जान पर आमादा हो गए है। ग्राहक को सामान नहीं देने और 30 रूपये उधार नहीं चुका पाने को लेकर  गुस्साए ग्राहक ने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर  दुकानदार को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया है।

ये है पूरा मामला
ये मामला थाना शिवालाकला के टांडा ढाकी का है. दरअसल, गांव के ही यशपाल सिंह एक छोटी सी परचून की दुकान करते हैं. इसी दौरान गांव का ही जितेंदर दुकान से सामान खरीदने के लिए पहुंचता है। जितेंद्र ने दुकानदार यशपाल से उधार सामान मांगा तो यशपाल ने मना कर दिया, इतना ही नहीं यशपाल ने जितेंद्र पर उधार के 30 रुपये देने को भी कहा। इसी बात पर यशपाल और जितेंद्र में झगड़ा हो गया।

Latest Videos

दुकानदार को बुरी तरह से पीटा
इस मामले में दोनों के बीत झगड़ा इतना बढ़ गया कि जितेंद्र और उसके परिजन लाठी डंडे लेकर दुकानदार यशपाल को मारने लगे। गंभीर चोट लगने के कारण यशपाल की नूरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मृत्यु हो गई। वहीं यशपाल की पत्नी पारुल को भी हमलावरों ने जमकर मारा पीटा जिसका अस्पताल में इलाज जारी है और वो जिंदगी और मौत की बीच झूल रही है।

आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा 
वहीं घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।  पुलिस ने वादा किया है कि जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

वैवाहिक समारोह से लौट रहे दोस्तो के साथ हुआ हादसा, मौत के इस मंजर को देखकर सभी के उड़े होश

Share this article
click me!

Latest Videos

Mathura में श्री कृष्ण जन्मभूमि के बाहर जमकर खेली गई होली, झूमते दिखे श्रद्धालु
'जिन्ना की पार्टी के साथ बीजेपी के पुरखों ने 3 राज्यों में बनाई थी सरकार'। Sanjay Singh
Starlink Deal: PM Modi किसे करना चाहते हैं खुश...Jairam Ramesh ने कर दिया बड़ा दावा
'विपक्ष को क्यों नहीं पचते हैं मोदी', Giriraj Singh ने क्या कहा
Aamir Khan ने एक दिन पहले ही मनाया बर्थडे, पोज देखकर सभी हैरान #Shorts