राशन देने के बहाने कोटेदार ने किया युवती के साथ रेप, लॉकडाउन के कारण पंजाब में फंसा है पति

Published : Apr 15, 2020, 05:18 PM IST
राशन देने के बहाने कोटेदार ने किया युवती के साथ रेप, लॉकडाउन के कारण पंजाब में फंसा है पति

सार

शामली के कांधला थाना क्षेत्र के शेखजादगान मुहल्ले की एक युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह स्थानीय राशन की दुकान पर राशन लेने पहुंची थी। उसे स्थानीय राशन डीलर विनोद ने घर पर ही राशन देने की बात कहकर वापस भेज दिया। बाद में राशन डीलर विनोद शाम को युवती के घर राशन देने के बहाने पहुंच गया। इसके बाद उसने घर में घुसकर युवती को अकेली पाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। 

शामली(Uttar Pradesh ). लॉकडाउन के दौरान सरकारी राशन के दुकानदार द्वारा युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। युवती का आरोप है कि राशन डीलर उसे उसके घर पर ही राशन देने की बात कहते हुए उसके घर गया था। राशन देने के बहाने वह घर में घुसा और उसके साथ रेप किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करने में जुटी हुई है। फिलहाल आरोपी राशन डीलर को गिरफ्तार कर लिया गया है।  

मामला उत्तर प्रदेश के शामली जनपद का है। शामली के कांधला थाना क्षेत्र के शेखजादगान मुहल्ले की एक युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह स्थानीय राशन की दुकान पर राशन लेने पहुंची थी। उसे स्थानीय राशन डीलर विनोद ने घर पर ही राशन देने की बात कहकर वापस भेज दिया। बाद में राशन डीलर विनोद शाम को युवती के घर राशन देने के बहाने पहुंच गया। इसके बाद उसने घर में घुसकर युवती को अकेली पाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। 

लॉकडाउन में पंजाब में फंसा है पति 
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका रोजी-रोटी के सिलसिले में पंजाब में रहता है। वह लॉकडाउन होने के बाद वहीं फंस गया। जिससे वह घर में अकेली ही है। इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ इस वारदात को अंजाम दिया है। महिला के अनुसार आरोपी राशन डीलर उनके घर में घुसा आया और जबरन रेप किया। 

 गिरफ्तार के जेल भेजा गया आरोपी 
एसपी शामली विनीत जायसवाल ने बताया महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल
शिक्षक बनने की कीमत 40 लाख रुपए? वाराणसी के कबीर कॉलेज का बड़ा खुलासा!