500 रुपये के लिए लेखपाल की आंख में मारी गोली, विरोध में दुकानें बंद


शाहगंज तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत पवन कुमार गुप्ता दिलशादपुर बाजार स्थित अपने भाई के किराने की दुकान पर बैठे थे। काले रंग की बाइक से आए बदमाशों ने उसे लक्ष्य कर गोली मार दी। 

जौनपुर (Uttar Pradesh)। 500 रुपये के लिए लेखपाल की आंख में गोली मारने की घटना सामने आई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गई है। यह घटना महराजगंज थाना क्षेत्र के दिलशादपुर में हुई। वहीं, घटना के विरोध में कस्बे की दुकानें बंद रही।

भाई की दुकान पर बैठा था लेखपाल
शाहगंज तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत पवन कुमार गुप्ता दिलशादपुर बाजार स्थित अपने भाई के किराने की दुकान पर बैठे थे। काले रंग की बाइक से आए बदमाशों ने उसे लक्ष्य कर गोली मार दी थी। बांए आंख के पास छर्रे लगने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया था। जिला अस्पताल में उपचार के बाद घर भेज दिया गया। 

Latest Videos

दो दिन पहले की थी पैसे की मांग
लेखपाल के भाई राजेश कुमार के मुताबिक महराजगंज थाना क्षेत्र के गौराकला निवासी कल्लू सिंह व बक्शा थाना क्षेत्र के हैदरपुर निवासी करन सिंह ने दो दिन पूर्व दुकान पर आकर पांच सौ रुपये की मांग की थी, जिसे देने से इनकार कर दिया गया था। इसे लेकर विवाद हुआ था। इसके पहले भी वे कई बार विवाद कर चुके हैं। 

विरोध में बाजार बंद
घटना के विरोध में दिलशादपुर बाजार की दुकानें बंद रही। व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शित करते हुए हमलावरों के गिरफ्तारी की मांग की। देर शाम घायल लेखपाल के भाई राजेश कुमार ने पुलिस को दो बदमाशों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। वहीं पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ गुंडा टैक्स व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी