500 रुपये के लिए लेखपाल की आंख में मारी गोली, विरोध में दुकानें बंद


शाहगंज तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत पवन कुमार गुप्ता दिलशादपुर बाजार स्थित अपने भाई के किराने की दुकान पर बैठे थे। काले रंग की बाइक से आए बदमाशों ने उसे लक्ष्य कर गोली मार दी। 

Ankur Shukla | Published : Jan 16, 2020 2:01 PM IST

जौनपुर (Uttar Pradesh)। 500 रुपये के लिए लेखपाल की आंख में गोली मारने की घटना सामने आई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गई है। यह घटना महराजगंज थाना क्षेत्र के दिलशादपुर में हुई। वहीं, घटना के विरोध में कस्बे की दुकानें बंद रही।

भाई की दुकान पर बैठा था लेखपाल
शाहगंज तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत पवन कुमार गुप्ता दिलशादपुर बाजार स्थित अपने भाई के किराने की दुकान पर बैठे थे। काले रंग की बाइक से आए बदमाशों ने उसे लक्ष्य कर गोली मार दी थी। बांए आंख के पास छर्रे लगने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया था। जिला अस्पताल में उपचार के बाद घर भेज दिया गया। 

Latest Videos

दो दिन पहले की थी पैसे की मांग
लेखपाल के भाई राजेश कुमार के मुताबिक महराजगंज थाना क्षेत्र के गौराकला निवासी कल्लू सिंह व बक्शा थाना क्षेत्र के हैदरपुर निवासी करन सिंह ने दो दिन पूर्व दुकान पर आकर पांच सौ रुपये की मांग की थी, जिसे देने से इनकार कर दिया गया था। इसे लेकर विवाद हुआ था। इसके पहले भी वे कई बार विवाद कर चुके हैं। 

विरोध में बाजार बंद
घटना के विरोध में दिलशादपुर बाजार की दुकानें बंद रही। व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शित करते हुए हमलावरों के गिरफ्तारी की मांग की। देर शाम घायल लेखपाल के भाई राजेश कुमार ने पुलिस को दो बदमाशों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। वहीं पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ गुंडा टैक्स व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh