श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने जारी किया मंदिर निर्माण का 3D वीडियो, जानिए कैसे हो रहा राम मंदिर का भव्य निर्माण

 गुरुवार को श्री राम जनभूमि ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर निर्माण कार्य को लेकर एक खास वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में शिलान्यास के बाद से शुरू हुए निर्माण कार्य से जुड़े हर एक क्षण को बड़ी ही आसानी से दर्शाया गया है।

अयोध्या: साल 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ओर से अयोध्या में श्री राम जनभूमि मंदिर (Ram janmbhumi) निर्माण के लिए 5 अगस्त की तारीख में शिलान्यास किया गया था, जिसके बाद तेजी के साथ राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। जिसके बाद गुरुवार को श्री राम जनभूमि ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर निर्माण कार्य को लेकर एक खास वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में शिलान्यास के बाद से शुरू हुए निर्माण कार्य से जुड़े हर एक क्षण को बड़ी ही आसानी से दर्शाया गया है।

3D फॉर्मेट में तैयार किया गया 5 मिनट का वीडियो
श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से जारी किए गए वीडियो को 3D फॉर्मेट मवन बनाया गया है। जिससे दर्शकों को राम मंदिर के निर्माण कार्य से जुड़ी एक एक चीज बेहतर तरीके से समझ में आ जाए। ट्रस्ट की ओर से जारी किए गए 5 मिनट के 3D वीडियो में मंदिर पूरी तरह से बनकर तैयार होने के बाद कैसा दिखेगा, बाहरी हर भीतरी हिस्सा कैसा होगा, इस सभी दृश्यों को दिखाया गया है। इसके साथ ही मंदिर के भीतर दीवारों, छतों और खंभों पर होने वाली नखासी व कलाकारी को भी बड़ी सुंदरता के साथ दिखाया गया है। 

Latest Videos

दिसंबर तक विराजमान हो जाएंगे राम लला
राफ्ट फाउंडेशन का काम पूरा होने के बाद पत्थरों के बेस प्लिंथ का निर्माण शुरू होगा। इसमें पत्थरों का 20 फीट ऊंचा 300x400 फीट आकर का प्लेटफार्म तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगस्त 2022 तक ग्राउंड फ्लोर का निर्माण पूरा करने के बाद मुख्य मंदिर के पिलर्स खड़े कर इसका निर्माण शुरू हो जाएगा। मंदिर ट्रस्ट ने दिसंबर तक हर हाल मे गर्भगृह में राम लला को विराजमान करवा कर दर्शन शुरू करने की घोषणा पहले से कर रखी है, लेकिन ट्रस्ट निर्माण कार्य को तीन महीने पहले ही पूरा करने का लक्ष्य रखकर निर्माण कार्य करवा रहा है, जिससे घोषित दर्शन कार्यक्रम में किसी तरह की रुकावट न आने पाए।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस