सिद्धार्थनगर: अवैध संबंधों के चलते प्रेमी ने प्रेमिका के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, शक होने पर उतार दिया मौत के घाट

Published : Jul 03, 2022, 10:18 AM IST
सिद्धार्थनगर: अवैध संबंधों के चलते प्रेमी ने प्रेमिका के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, शक होने पर उतार दिया मौत के घाट

सार

यूपी के सिद्धार्थनगर में अवैध संबंधों के चलते प्रेमी ने प्रेमिका के खिलाफ ही बड़ा कदम उठा लिया। शक होने पर प्रेमी ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। इसी मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 24 घंटे के अंदर ही इस हत्या की गुत्थी को सुलझा दिया।

सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के जिले सिद्धार्थनगर में पुलिस टीम ने शुक्रवार को हुई महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। हत्या की गुत्थी को सुलझाने में जिले की एसओजी, सर्विलांस व उसका थाने की पुलिस टीम ने खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि प्रेम संबंध में मृतक महिला की बेवफाई से नाराज उसके प्रेमी ने उसके खिलाफ बड़ा कदम उठाया। यानी उसी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं गिरफ्तार हत्या के आरोपी से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हुई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।

24 घंटे में पुलिस को मिली सफलता
इस सनसनीखेज का खुलासा शनिवार को पुलिस कप्तान अमित कुमार आनंद ने किया। उन्होंने बताया कि जिले की एसओजी, सर्विलांस व उसका थाने की पुलिस इस घटना के बाद लगातार घटना की तह तक जाने की कोशिश में थी। जिसमें सफलता मिली और इस हत्या का राज 24 घंटे के अंदर ही कर दिया है। पुलिस कप्तान ने बताया कि मृतक शैलेश का आरोपी विनोद कुमार सहानी पुत्र मोतीलाल निवासी मटियार थाना गुलहरिया जिला गोरखपुर से अवैध संबंध था। मुखबिर की सूचना पर शनिवार को पुलिस ने विनोद को गोरखपुर के कर्मा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। 

हत्यारे प्रेमी के कई सालों से थे संबंध
अमित कुमार आनंद ने यह भी बताया कि इस हत्या के पीछे की असली वजह अवैध संबंध सामने आए है। इतना ही उसका शैलेश से कई वर्षों से संबंध थे। लेकिन महिला उससे कुछ दूर रहने लगी थी। उसे शक था कि वह किसी और से संपर्क में आ गई है। इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी कहासुनी भी होती रहती थी। घटना वाले दिन वह शैलेश से मिलने आया था और काफी समझाने के बाद जब वह नहीं मानी तो उसने गुस्से में आकर बगल में पड़ी कुल्हाड़ी से उसने शैलेश की हत्या कर दी।

आरोपी ने धारदार हथियार से की थी हत्या
पुलिस कप्तान अमित कुमार आनंद ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेजा जा रहा है। आपको बता दें कि बीती एक जुलाई को उसका थाना क्षेत्र में एक 32 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई थी। हत्या की घटना के समय उसके दो छोटे बच्चे घर में मौजूद थे। महिला की हत्या धारदार हथियार से की गई। हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी और घटना की वजह को लेकर कई तरह की चर्चाएं आम थीं। इसी मामले में पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का मामला सुलझा दिया और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। 

कुशीनगर: बारात में डांसर के साथ नाचने से मना करने पर युवक ने मचाया उत्पात, विरोध करने पर दिखाई दबंगाई

संतकबीरनगर: महिला होमागार्ड से दुष्कर्म के आरोप में सिपाही पर FIR, पीड़िता ने पुलिसकर्मी पर लगाए गंभीर आरोप

उन्नाव में मामूली विवाद को लेकर युवक ने मारी गोली, धारदार हथियार से हमला कर हुआ फरार, जांच में जुटी पुलिस

आगरा में नवजात बच्ची के शव को लेकर पिता ने SSP से लगाई मदद की गुहार, जानिए पूरा मामला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए