सिद्धार्थनगर: पुलिस द्वारा बेटे को ले जाने का विरोध कर रही थी मां, गोली लगने से महिला की हुई मौत

Published : May 15, 2022, 11:41 AM IST
सिद्धार्थनगर: पुलिस द्वारा बेटे को ले जाने का विरोध कर रही थी मां, गोली लगने से महिला की हुई मौत

सार

उत्तर प्रदेश के जिले सिद्धार्थनगर में पुलिस की गोली लगने से शनिवार की देर रात एक महिला की मौत हो गई। आरोप है कि देर रात पुलिसकर्मी घर आए। मृतका के बेटे को पुलिस लेकर जाने लगी तो महिला ने इसका विरोध किया। इसके बाद पुलिस ने गोली चला दी।

सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के जिले सिद्धार्थनगर में सदर थाना क्षेत्र को कोड़राग्रांट के टोला इस्लामनगर में एक हादास हो गया। यहां की निवासी 60 वर्षीय रोशनी नामक महिला की गोली लगने से शनिवार की देर रात मौत हो गई। मृतका के स्वजन का आरोप है कि देर रात 15 से 20 पुलिसकर्मी घर आए और मृतका के बेटे अब्दुल रहमान को बिना कारण बताए उठाकर ले जा रहे थे। महिला ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने गोली चला दी। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव है। 

पूरे इलाके में बनी तनाव की स्थिति
मृतका की मौत से पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है वहीं किसी भी व्यक्ति को गांव में आने जाने की इजाजत नहीं है। गांव में इसपर कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस ने कुछ दिनों पूर्व चार लोगों को गिरफ्तार किया था। इसी सिलसिले में पुलिस ने दोबारा छापा मारा। मृतका के विरोध करने पर पुलिस ने गोली दी और महिला की पीठ के दाहिन तरफ लग गई। महिला ने तुरंत दम तोड़ दिया। मृतक के पति अतीकुर्रहमान का कहना है कि विरोध के बावजूद पुलिस उसके बेटे को लेकर चली गई है।

पुलिस मामले में कहने से बच रही
महिला की मौत पर परिजनों का आरोप है कि बेटे को लेकर जाने का कारण पूछने पर नाराज पुलिस ने गोली चला दी। महिला ने तत्काल दम तोड़ दिया। स्वजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में आए। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी है। पुलिस ने गांव में डेरा डाल रखा है। किसी को बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। गांव जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह से पक्ष के बारे में  मीडियाकर्मी ने जानने की कोशिश की गई लेकिन इस मामले पर अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे है। 

मुरादाबाद: माता के दर्शन करके लौट रहे थे श्रद्धालु, हाईवे पर बस पलटने से 17 लोग हुए घायल

ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को झटका, कोर्ट ने कहा- नहीं हटेंगे कमिश्नर, मस्जिद के अंदर होगा सर्वे

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर