कानपुर में एक केस्को अधिकारी ने पत्नी की अजीब हरकतों से परेशान होकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित ने बताया है कि मना करने पर पत्नी हिंसा करने लगती है। ऐसे में पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। पत्नी से परेशान युवक शिकायत लेकर थाने पहुंच गया। थाने में उसने पुलिस को बताया कि पत्नी की अजीब हरकतों से वह परेशान हो गया है। युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी अजीब हरकतें करती है और मना करने पर हिंसक होकर कभी खुद के साथ तो कभी उनके साथ मारपीट करने लगती है। केस्को अधिकारी ने अपनी शिकायत को बताई है। यह मामला यूपी के किदवईनगर क्षेत्र का है। जहां पर केस्को अधिकारी ने अपनी पत्नी की हरकतों से परेशान होकर थाने पहुंचा है।
पत्नी की हरकतों से परेशान हुआ अधिकारी
केस्को अधिकारी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी बहुत अजीब हरकतें करती है। कभी वह शीशे के सामने खड़े होकर अकेले खुद से बाते करती है तो कभी बिना वजह ही चीखने-चिल्लाने लगती है। जब इन हरकतों पर वह अपनी पत्नी को डांटते हैं तो वह उनके साथ मारपीट करने लगती है। साथ ही केस्को अधिकारी ने बताया कि वह आएदिन उनके मुंह पर थूकती है। पीड़ित का कहना है कि जब वह उसे समझाने की कोशिश करते हैं तो वह घर में तोड़फोड़ कर खुद को मारने लगती है। इन्हीं हरकतों से परेशान होकर वह अपनी शिकायत लेकर थाने आए हैं।
थाने में दर्ज कराया मुकदमा
पत्नी की इन हरकतों के बारे में जब उन्होंने अपने ससुरालवालों को बताई तो वह इलाज के लिए उसे अपने साथ घर ले गए थे। पीड़ित के अनुसार, कुछ दिन बीमार पत्नी का इलाज कराने की बात कहकर ले गए मायके वाले अचानक से एक हफ्ते बाद बेटी को लेकर अचानक से घर वापस आ गए। वापस आकर पीड़ित के ससुरालवालों ने केस्को अधिकारी के साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। पीड़ित ने किदवईनगर थाने में अपनी में पत्नी, ससुर, सास सहित सात लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट व धमकी आदि की धारा में मुकदमा दर्ज करावाया है।
कानपुर में दीवार गिरने से हुई युवक की मौत, परिजनों ने बंदर और मेट्रो के काम को बताया हादसे का कारण